17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के एक दिवसीय शिविर की तैयारी जोरों पर

28 अक्तूबर को कोचाधामन के कार्यकर्ताओं की होगी बैठक कन्हैयाबाड़ी : आगामी 28 अक्तूबर को कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के होने वाले एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर की तैयारी जोरों पर है़ जिसके नीमित भाजपा मंडल अध्यक्ष बुलेन सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम स्थल कमलपुर पंचायत के अलता हाट में एक समीक्षा […]

28 अक्तूबर को कोचाधामन के कार्यकर्ताओं की होगी बैठक

कन्हैयाबाड़ी : आगामी 28 अक्तूबर को कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के होने वाले एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर की तैयारी जोरों पर है़ जिसके नीमित भाजपा मंडल अध्यक्ष बुलेन सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम स्थल कमलपुर पंचायत के अलता हाट में एक समीक्षा बैठक आहूत की गई़ जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश्वर वैद्य, पूर्व जिला अध्यक्ष अभिनव मोदी ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर गाईड लाइन जारी करते हुये कहा कि हम कार्यकताओं को इस तरह प्रशिक्षित करना चाहते हैं कि वह वर्तमान में मोदी सरकार के पहल पर हो रहे विकासोन्नमुख कार्य को जन जन तक पहुंचा सके़ जब तक हमारे कार्यकर्ता प्रशिक्षण नहीं लेंगे तब तक दीन दयाल उपाध्याय के एकात्मता वाद का सपना साकार नहीं हो सकता़
शिविर के माध्यम से जन जन तक ये संदेश भी देना है कि भाजपा सत्ता लोलुपता के लिए नहीं बल्कि सबका साथ सबका विकास पर अपना कदम बढ़ा चुकी है जो मोदीजी के नेतृत्व में हो भी रहा है़ साथ ही साथ कार्यकताओं के माध्यम से स्थानीय लोगों की भी समस्या से अवगत हो कर समाधान खोजा जाएगा़ भाजपा जिला अधिकारी सुभाष साह, पवन सेन के अलावे पंचायत अध्यक्ष वरूण सिंह कार्यकर्ता किशन कुमार, मायाशंकर झा, जितेन्द्र कामती सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें