17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम करेगा सहयोग : दिलीप

कार्यशाला . खुलेगा अत्याधुनिक अस्पताल किशनगंजवासियों के लिए नारायण सुपर स्पेशलिटी जैसा हॉस्पिटल खुलना बहुत बड़ा कदम है. उन्हें इलाज कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. हॉस्पिटल द्वारा आयोजित सेमिनार का उद्घाटन िवधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल ने िकया ़ किशनगंज : शनिवार को किशनगंज के माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल काॅलेज के सभागार में […]

कार्यशाला . खुलेगा अत्याधुनिक अस्पताल

किशनगंजवासियों के लिए नारायण सुपर स्पेशलिटी जैसा हॉस्पिटल खुलना बहुत बड़ा कदम है. उन्हें इलाज कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. हॉस्पिटल द्वारा आयोजित सेमिनार का उद्घाटन िवधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल ने िकया ़
किशनगंज : शनिवार को किशनगंज के माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल काॅलेज के सभागार में नारायण सुपरस्पेस्लीटी हॉस्पिटल के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरूआत विधान पार्षद व मानवाधिकारी आयोग के अध्यक्ष सह एमजीएम मेडिकल काॅलेज के निदेशक डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया़ समारोह को संबोधित करते डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि किशनगंज स्वास्थ्य सेवा के मामले में काफी पिछड़ा है़
अगर नारायण सुपरस्पेस्लीटी हॉस्पिटल अपनी सेवाएं किशनगंज वासियों के लिए शुरू करता है तो किशनगंज के आसपास के इलाकों जैसे अररिया, पूर्णिया, सहरसा, सुपाैल, खगड़िया, भागलपुर और इसके अलावे हमारे पड़ोसी राज्य बंगाल के उत्तर दिनाजपुर सहित भारत के पूर्वी क्षेत्र को भी चिकित्सा के क्षेत्र में यहां से लाभ मिलेगा़ डाॅ जायसवाल ने कहा कि अगर नारायण हॉस्पीटल अपनी सेवाएं इस क्षेत्र में शुरू करना चाहता है तो किशनगंज एक उपयुक्त स्थान है़
डाॅ जायसवाल ने कहा कि एमजीएम इस कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा एवं भूमि भी उपलब्ध करायेगा. उन्होंने कहा कि यहां मरीजों की कोई कमी नहीं है. किशनगंज के वासियों के अलावे इसके आस पास के क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. वे इस कार्य के लिए अपना भरपूर सहयोग देंगे ताकि किशनगंज और इसके आस पास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा मिल सके़ नारायण सुपरस्पेस्लीटी हॉस्स्पिटल के स्पीकर के रूप में डाॅ देवाशीष दास एवं डढा नीलय विश्वास ने नारायण सुपरस्पलेस्लीटी हॉस्पिटल के सेवाओं एवं सुविधा के बारे में जानकारी दी़
डाॅ देवाशीष दास ने नारायण सुपरस्पेस्लीटी हॉस्पिटल की सेवा किशनगंज की जनता को देने की बात कही़ ज्ञात हो कि नारायण हॉस्पीटल अपनी सेवाएं भारत के कई बड़े नगरों तथा महानगरों में दे रही है़
नारायण विश्व के प्रसिद्ध सुपरस्पेस्लीटी हॉस्पिटल में से एक है़ इस अवसर पर किशनगंज शहर के कई नामचीन चिकित्सक डाॅ जेबी सिंह, डाॅ सुकेन, डाॅ केके सिन्हा, डाॅ राजीव सिन्हा, डाॅ एसएस भारती, डाॅ सुब्रत प्रसाद, डाॅ अभय कुमार, डाॅ संजीव चौधरी, डाॅ सुरेश प्रसाद, डाॅ शेखर जालान, डाॅ शबनम, डाॅ देवेंद्र कुमार, डाॅ अशोक प्रसाद, डाॅ इच्छित भारत के अलावे एमजीएम कॉलेज के मेडिको छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें