किशनगंज में बोले गिरिराज
Advertisement
मंदिर मामले की हो उच्चस्तरीय जांच
किशनगंज में बोले गिरिराज किशनगंज : हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को प्रशासनिक पदाधिकारी ने आहत किया है. जहां भी हमारी धार्मिक स्वायत्तता आहत होगी हम चुप नहीं बैठेंगे. यह प्रशासनिक दमन का नमूना है. दमन सामाजिक हो या प्रशासनिक घोर निंदनीय है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कही. […]
किशनगंज : हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को प्रशासनिक पदाधिकारी ने आहत किया है. जहां भी हमारी धार्मिक स्वायत्तता आहत होगी हम चुप नहीं बैठेंगे. यह प्रशासनिक दमन का नमूना है. दमन सामाजिक हो या प्रशासनिक घोर निंदनीय है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कही. वे बुधवार को किशनगंज जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि यह मंदिर पर नहीं वरन हिंदुओं की धार्मिक स्वायत्तता पर हमला है. बिहार सरकार लगातार हिंदुओं के हितों की अनदेखी कर रही है. वोट की राजनीति के कारण नीतीश समुदाय विशेष की तरफदारी कर रहे हैं.
वोट की खातिर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार में हिंदुओं को दोयम दर्जा दे रखा है. बिहार में दुर्गापूजा से लेकर मुहर्रम के बाद नौ जिलों में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई है और प्रशासन ने सभी जगह एकतरफा कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि किशनगंज की घटना की गूंज पूर्णिया, पटना व दिल्ली तक पहुंचेगी. उन्होंने किशनगंज की घटना में शामिल अधिकारियों के कारनामे की उच्च पर
मंदिर मामले की…
स्तरीय जांच की मांग की और कहा कि प्रशासन अगर आगे भी इस तरह की कार्रवाई करेगी तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि वोट की खातिर जिस तरह बिहार सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है वह भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. मंदिर विवाद में प्रशासन द्वारा निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें बिना शर्त रिहा करें व केस वापस लें. उन्होंने कहा कि सरकार इसकी निष्पक्ष जांच करा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये.
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर वैद, पूर्व अध्यक्ष अभिनव मोदी, पवन सेन, सुभाष साहा, राजेश गुप्ता, सुशांत दास, चिंटू त्रिपाठी, सुनील तिवारी, मनोज गट्टानी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement