परेशानी . 250 की आबादी पर एक ट्यूबवेल
Advertisement
लौहयुक्त पानी पीने को विवश हैं लोग
परेशानी . 250 की आबादी पर एक ट्यूबवेल लौह युक्त पानी पीने से ग्रामीणों को पेट संबंधी कई बीमारी होने लगी है़ पानी को लौह मुक्त करने की कोई व्यवस्था अब तक िवभाग द्वारा नहीं की गयी है़ गलगलिया : बेसरबाटी पंचायत अंतर्गत बाजार बस्ती गांव में पेयजल की सुविधा नहीं होने से ग्रामवासी परेशान […]
लौह युक्त पानी पीने से ग्रामीणों को पेट संबंधी कई बीमारी होने लगी है़ पानी को लौह मुक्त करने की कोई व्यवस्था अब तक िवभाग द्वारा नहीं की गयी है़
गलगलिया : बेसरबाटी पंचायत अंतर्गत बाजार बस्ती गांव में पेयजल की सुविधा नहीं होने से ग्रामवासी परेशान है़ं पेयजल की सुविधा नहीं होने से लोग लौहयुक्त जल पीने को विवश है़ं गांव के ग्रामीण जदुनाथ सिंह, सुधीर सिंह, सुखनाथ गणेश ने बताया कि गांव की आबादी लगभग 250 है़ 250 की आबादी वाले गांव में पेयजल के लिए एक मात्र ट्यूबवेल है़
जिसके भरोसे ग्रामीण पेयजल पीते है़ं गांव के लोग पेयजल के लिए सभी अपने घरों में ट्यूवेल लगा के रखा है़ गांव के लिए एक सरकारी ट्यूबवेल से ही पेयजल पीते है़ं वो भी लौह युक्त पानी़ ग्रामीण सखी चरण गणेश, पी सिंह ने बताया कि गांव में सभी लोग लौह युक्त पानी ही पाते है़ पानी को लौह मुक्त करने की कोई व्यवस्था अब तक नहीं किया गया है़ ग्रामीणों ने बताया कि लौह युक्त पानी पीने से ग्रामीणों को पेट संबंधी कई बीमारी होने लगा है़
बताते चले कि लौह युक्त पानी पीने से कई रोग होते है़ जिससे बेचने के लिए आयरन मुक्त जल का सेवन करना चाहिए़ प्रशासन के उदासीन रवैय के कारण ग्रामीण लौह युक्त पानी पीने को विवश है़ वहीं इस बाबत बेसरबाटी पंचायत के मुखिया रविशा खातून ने बताया कि जल्द ही इस ओर प्रयास किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement