टेढ़ागाछ : जरत इमाम हुसैन की शहादत दिवस के रूप में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम के अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न मार्गों पर ताजिये के साथ करतब दिखाते हुए करबला पहुंचे. इस अवसर पर मुस्लिम धर्मांवलियों ने परंपरागत तरीके से पर्व मनाया. इस अवसर पर अच्छी-खासी संख्या में लोग उपस्थित थे.
वहीं धबेली मैदान में मोहर्रम को लेकर मेला का आयोजन किया गया. जगह-जगह पुलिस बल की तैनात किये गये थे. इस मौके में बीडीओ सुरेन्द्र तांती, सीओ जफरुल हुदा, थानाध्यक्ष कुमार मंडल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी त्रिभुवन राम, एएसआइ राज कुमार सिंह के अलावा पुलिस बल तैनात थे.