जिले में दो अलग-अलग जगहों पर दो शव बरामद किये गये. चूना पुल के पास बुधवार तड़के पान दुकानदार का शव िमला. दूसरा शव-एनजेपी रूट पर अलुआबाड़ी स्टेशन के समीप बाघमारा रेलवे लाइन पर िमला.
Advertisement
हत्या की आशंका दुखद . चूनापुल के पास िमला दुकानदार का शव
जिले में दो अलग-अलग जगहों पर दो शव बरामद किये गये. चूना पुल के पास बुधवार तड़के पान दुकानदार का शव िमला. दूसरा शव-एनजेपी रूट पर अलुआबाड़ी स्टेशन के समीप बाघमारा रेलवे लाइन पर िमला. किशनगंज : बिहार बंगाल की सीमा पर चूनापुल के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है. बुधवार तड़के सुबह […]
किशनगंज : बिहार बंगाल की सीमा पर चूनापुल के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है. बुधवार तड़के सुबह बरामद शव की पहचान सुरेश दास पिता रामचंद्र दास के रूप में की गयी है. मृतक युवक उत्तर दिनाजपुर रोड में बाल मंदिर स्कूल चौक पर पान की दुकान चलाता था. मृतक के परिजनों ने सुरेश की हत्या होने का आशंका जताया है. मृतक के शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान मिले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी का पांच वर्ष पूर्व निधन हो चुका है और पत्नी की हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद राय ने बताया कि अनुसंधान के बाद ही साफ हो पायेगा कि मामला हत्या का है या कोई और मामला है.
बाघमारा रेलवे लाइन पर मिला शव
किशनगंज एनजेपी रूट पर अलुआबाड़ी स्टेशन के समीप बाघमारा में रेलवे लाइन पर एक युवक का शव बरामद हुआ है. आशंका है कि किसी ट्रेन से गिरने से युवक की मौत हुई है. मृतक युवक के पास से बरामद परिचय पत्र के अनुसार उसकी पहचान असम कूचबिहार के बमनिया गांव निवासी शाह नूर आलम के रूप में की गयी है. रेल पुलिस ने मृतक के मोबाइल से उसके परिजन को फ़ोन कर जानकारी दी. मृतक के परिजनो ने रेल पुलिस को बताया कि शाहनुर आलम दिल्ली में मजदूरी करता था और दिल्ली से घर आ रहा था.
शाहनुर आलम दिल्ली में मजदूरी करता था और दिल्ली से घर आ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement