10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट खुलते ही मां के दर्शन को उमड़ी भीड़

ठाकुरगंज : सप्तमी के दिन शनिवार को पट खुलते ही पूजा पंडालो में भक्तों की भीड़ उमड पड़ी़ शनिवार को सुबह से ही भक्तों का तांता पूजा पंडालों में लगा रहा़ पूजा पंडालों एवं मंदिरों में मंत्रों, श्लोकों एवं मां की भक्ति गीतों से पूर नगर भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया़ मां की पूजा […]

ठाकुरगंज : सप्तमी के दिन शनिवार को पट खुलते ही पूजा पंडालो में भक्तों की भीड़ उमड पड़ी़ शनिवार को सुबह से ही भक्तों का तांता पूजा पंडालों में लगा रहा़ पूजा पंडालों एवं मंदिरों में मंत्रों, श्लोकों एवं मां की भक्ति गीतों से पूर नगर भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया़ मां की पूजा को ले भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया़ मां के दरबार में माथा टेकने, दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए मंदिरों एवं पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी़ नगर के साथ ग्रामीण इलाको में भी लोगों ने मां दुर्गा की पजा आराधना की और प्रतिमाओं मंडपों और पंडालों के साजसज्जा का अवलोकन किया़ बताते चलें कि इस दिन का भक्तों को साल भर इन्तजार रहता है़

ठाकुरगंज बाजार पूजा समिति
हर वर्ष एक नए थीम को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने वाले बाजार पूजा समिति द्वारा इस बार चेन्नई के लाइट हाउस का मॉडल बनाया गया है़ चेन्नई में बंगाल की खाड़ी की और मुख किया यह लाइट हाउस पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है़ यह दुनिया के कुछ खास लाइटहाउस में है जहा इलिवेटर का इस्तेमाल होता है़ हुबहू चेन्नई के लाइट हाउस जेसे दिखने वाले इस तैयार किया है जो काफी चर्चा में हैं. इसे देखने के लिए नगर,प्रखंड क्षेत्र सहित आस-पास के लोग बड़ी संख्या में माँ के दर्शन के साथ-साथ इस लाइट हाउस को देखने आ रहे है़ साथ ही यहां की माँ की भव्य प्रतिमा के दर्शन कर भक्त काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
मिलन संघ,कचहरीपारा
कचहरीपारा में पिछले तिन दशक से मिलन संघ पूजा कमिटि द्वारा इस बार के बोधस्तूप का निर्माण किया गया है़ वही मां की प्रतिमा ग्रामीण पृष्ठभूमि में बनायी गयी है़ मां की प्रतिमा को भव्य पंडाल के अंदर झोपड़ीनुमा घर में स्थापित की गयी है़
मिलन संघ, मल्लाहपट्टी
नगर पंचायत ठाकुरगंज शहर के मल्लाहपट्टी में सन 1957 से मां दुर्गा की पूजा बड़े धूमधाम से होती है़ भक्तों की माने तो यहां जागृत दुर्गा कई चमत्कार कर चुकी है जिससे मां के यह स्थान भक्तों का आस्था का केंद्र बना हुआ है़ यहां भी बड़ी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं ़
लाहिड़ी सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल
पिछले 92 वर्षों से लाहिड़ी परिवार यहां मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते आ रहा है़ पारंपरिक शैली में होने वाली इस पूजा नवरात्र शुरू होने के साथ मां दुर्गा की आराधना शुरू हो जाती है़ लाहिड़ी पूजा पंडाल में मां दुर्गा समेत भगवान श्री गणेश व कार्तिक तथा मां सरस्वती एवं लक्ष्मी की प्रतिमायें को बड़े ही सादगी कलात्मक वेश-भूषा व तरीके से तैयार किया जाता है तथा स्थापना काल से प्रत्येक वर्ष एक ही तरह की प्रतिमायें बनायी जाती हैं. इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें