दुर्गापूजा के मद्देनजर लिया गया निर्णय
Advertisement
रूट चार्ट में किया गया बदलाव भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक
दुर्गापूजा के मद्देनजर लिया गया निर्णय डीएम व एसपी के निर्देश पर रूट चार्ट जारी किशनगंज : दुर्गा पूजा के लिए तय की गयी यातायात व्यवस्था के तहत आठ से 11 अक्टूबर तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. ई-रिक्शा, ऑटो एवं चार चक्का वाहन दिन के दो बजे से रात्रि 10 […]
डीएम व एसपी के निर्देश पर रूट चार्ट जारी
किशनगंज : दुर्गा पूजा के लिए तय की गयी यातायात व्यवस्था के तहत आठ से 11 अक्टूबर तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. ई-रिक्शा, ऑटो एवं चार चक्का वाहन दिन के दो बजे से रात्रि 10 बजे तक आठ अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक उपरोक्त सभी प्रकार के वाहनों को शहरी क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा़ दुर्गापूजा में घूमने के लिए जिला प्रशासन ने पांच जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की है. पूजा स्थल व भीड़ भाड़ वाली जगहों तक वाहनों के आने से रोकने के लिए पुख्ता इंतेजाम किया गया है.
वाहनों का पार्किंग स्थल व रूट
पश्चिमपाली चौक से इमलीगोला जाने वाली सड़क होते हुए लहरा चौक के तरफ बढ़ेंगे़ इस रूट से आने जाने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था मारवाड़ी कॉलेज प्रांगण में होगा जो पार्किंग नंबर एक कहलायेगा़ पश्चिमपाली चौक से ठाकुरगंज रोड की तरफ उत्तर की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर एफसीआइ मोड़ से दक्षिण दिशा के तरफ पार्किंग नंबर दो होगा़
हलीम चौक रूईधासा मैदान की तरफ आने पर पार्किंग की व्यवस्था रूईधासा मैदान में की गयी है़ जो पार्किंग नंबर तीन है़ एमजीएम रोड से कैलटैक्स चौक आने वाले वाहन को कैलटैक्स चौक से पूरब रोड के साइड एवं व्यापार मंडल में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है जो पार्किंग नंबर चार है़ कैलटैक्स चौक से बिहार बस स्टैंड की तरफ जाने वाली वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बिहार बस स्टैंड ओवर ब्रिज एवं डे मार्केट से रूईधासा मैदान में की गयी है़ मोतीबाग से फलपट्टी की चौक आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोतीबाग के प्रांगण में किया गया है़
दुर्गापूजा घूमने जा रहे हैं, तो रखें ध्यान
गाड़ियों को पंडाल से दूर निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें. पार्किंग स्थल पर खड़े संदेहास्पद वाहन, संदेहास्पद गतिविधि वाले नये चेहरे की फोटो मोबाइल से लेकर प्रशासन को सूचित करें. लावारिस वस्तु से छेड़छाड़ न करें, तत्काल प्रशासन को सूचित करें.बच्चे की जेब में पिता का नाम, पता व संपर्क नंबर अवश्य दें. प्रशासन ने अपील की है िक कहीं भीड़ न लगाये और अफवाहों का ध्यान न दें.बच्चे, महिला, वृद्ध को आने-जाने में प्राथमिकता दें. प्रशासन ने मेले देखने आने वालों से अग्निशमन व एंबुलेस को रास्ता देने की अपील की गई है.
शहर में कुल पांच पािर्कंग स्थल बनाये गये हैं
बच्चोंं के जेब में नाम व पता लिखकर एक कागज रखने की अपील
संदेहास्पद चेहरों को देखते ही मोबाइल से करें सूचित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement