जाप जिलाध्यक्ष प्रो डाॅ गुलरेज रोशन रहमान व अन्य ़
Advertisement
सूबे में लूट के खिलाफ होगा आंदोलन : गुलरेज
जाप जिलाध्यक्ष प्रो डाॅ गुलरेज रोशन रहमान व अन्य ़ किशनगंज : देश की अखंडता एवं एकता के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द एवं प्रेम भाव के साथ देश एवं समाज का विकास करना है़ ये बातें जनाधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष प्रो गुलरेज रौशन रहमान ने कही. वे रविवार के शहर के चुड़ीपट्टी स्थित कम्यूनिटी हॉल […]
किशनगंज : देश की अखंडता एवं एकता के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द एवं प्रेम भाव के साथ देश एवं समाज का विकास करना है़ ये बातें जनाधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष प्रो गुलरेज रौशन रहमान ने कही. वे रविवार के शहर के चुड़ीपट्टी स्थित कम्यूनिटी हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुआ ़ इस दौरान सदस्यता अभियान का विधिवत आरंभ किया गया तथा जिला कमेटी के पदाधिकारियों युवा परिषद के पदाधिकारियों तथा युवा शक्ति के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया़ साथ ही पप्पू यादव के िवचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प िलया ़
मो फैयाज आलम, तारिक अमीन और मो नाजिम अहमद को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं जावेद आलम, अबु नसर, राकेश, शमशुल हुदा, शोहराब आलम, मुबारक हुसैन,
वकार अहमद को जिला महासचिव नियुक्त किया गया है. जबकि जुलूम यादव, अलि अहमद, मकतुब आलम, नुरूल हुदा, मंजर सबस, मो सालिम जफर, वार्ड सदस्य गुलाम मुस्तफा, नवीन कुमार ठाकुर, मो मंजर आलम और मो मुंतखब आमल को जिला सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सांसद पप्पू यादव के पुराने साथी मोनस रहामनी को किशनगंज नगर अध्यक्ष और श्फहउर रहमान उर्फ बाबू को बहादुरगंज नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
कार्यक्रम को मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव मुसब्बीर आलम, महमूद आलम, जावेद प्रधान, फरहान आलम, नासिक कादिर, अबु नसर रहमानी, वकार अहद, नाजीम अहमद, गुफरान आलम, डाॅ महसर आलम, खलीलुर्रहमान, शहनाज ने संबोधित किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement