उत्पाद विभाग की टीम ने डीएम के पास आयी शिकायत के आधार पर डुमरिया काली मंदिर के पास छापेमारी कर महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
शराबी पति से आजिज हो की डीएम से शिकायत
उत्पाद विभाग की टीम ने डीएम के पास आयी शिकायत के आधार पर डुमरिया काली मंदिर के पास छापेमारी कर महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया. किशनगंज : शराब के प्रति महिलाएं हो रही है जागरूक. अपने पति के शराब की लत से परेशान होकर एक महिला ने जिलाधिकारी से शिकायत की. शिकायत के […]
किशनगंज : शराब के प्रति महिलाएं हो रही है जागरूक. अपने पति के शराब की लत से परेशान होकर एक महिला ने जिलाधिकारी से शिकायत की. शिकायत के बाद अविलंब जिला पदाधिकारी ने उत्पाद विभाग को कार्यवाही करने का निर्देश दिया.
उत्पाद विभाग की टीम ने जिलाधिकारी के पास आयी शिकायत के आधार पर डुमरिया काली मंदिर के पास छापेमारी कर विषु कुमार दास को हिरासत में लिया़ महिला अपनी पति के रोजाना शराब के सेवन की वजह से परेशान होकर जिलाधिकारी श्री दीक्षित के पास शिकायत लेकर पहुंची़ जहां उसके शिकायत के बाद उसके पति को उत्पाद विभाग हिरासत में लिया
तथा उसकी ब्रेथ इन्हेलाइजर द्वारा जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई एवं पुष्टि के बाद विषु दास को न्यायिक हिरासत में भेज दिया़ वहीं उत्पाद विभाग की सघन गश्ती के दौरान दो शराबी एवं एक शराब विक्रेता को हिरासत में लिया गया़ उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शशि पासवान एवं अरनीत मंडल को गश्ती के दौरान एमजीएम रोड से हिरासत में लेकर मशीन द्वारा जांच के बाद पुष्टि की गयी़
चारित्र सहनी नामक व्यक्ति को दस बोतल देसी शराब के साथ उत्पाद विभाग ने खगड़ा तीन नंबर गुमटी के समीप छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया़ अन उत्पाद राजेश कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में चारों शराब से जुड़े अपराधियों को उचित धारा लगा कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ वहीं श्री रंजन ने कहा कि शराबबंदी को लेकर महिलाओं की जागरूता काफी सराहनीय है जिसे देख हमें काफी खुशी का अनुभव हुआ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement