उपहार लेने के बाद लोगों ने कहा कि स्तरीय खबरें तो इसमें छपती ही है सामाजिक दायित्व भी प्रभात खबर बखूबी निभाता अा रहा है.
किशनगंज : प्रभात खबर कार्यालय में बुधवार को भी उपहार का वितरण किया गया. उपहार लेने के लिए पाठकों का तांता लग गया. जहां प्रभात खबर कर्मी ने उन्हें विभिन्न उपहार प्रदान किये. उपहार पाने वालों में नेहा परवीण,नुसरत आरा, अनिल कुमार सिंह, राजेश कुमार, विजय शंकर मिश्रा, नुसरत आर खैबर, अरुण कुमार ठाकुर, विशाल कुमार,
आयुस आनंद, श्वेता कुमारी, विजेंद्र बैठा, मो तारीख अनवर, इफत नाज, महेंद्र जायसवाल, प्रदीप केशरी सहित सैकड़ों पाठकों ने उपहार प्राप्त किये. पाठकों ने मुक्त कंठ से प्रभात खबर अखबार की इस पहल का स्वागत किया. उपहार लेने के बाद उन्होंने कहा कि स्तरीय खबरें तो इसमें छपती ही है सामाजिक दायित्व भी प्रभात खबर बखूबी निभाता है.