आक्रोशित व्यवसायी व समझौता बैठक में शामिल विधायक नौशाद आलम व अन्य.
Advertisement
कार्रवाई के विरोध में बंद रहा कादोगांव बाजार
आक्रोशित व्यवसायी व समझौता बैठक में शामिल विधायक नौशाद आलम व अन्य. पौआखाली : सीमावर्ती सुखानी थानाक्षेत्र के कादोगांव बाजार में व्यवसायियों का गुस्सा चरम पर है. बुधवार को व्यवसायियों ने स्थानीय एसएसबी बीओपी के जवानों तथा अधिकारियों के खिलाफ मोरचा खोलते हुए पूरे दिन बाजार बंद रखा. बंद के दौरान दिनभर कादोगांव बाजार में […]
पौआखाली : सीमावर्ती सुखानी थानाक्षेत्र के कादोगांव बाजार में व्यवसायियों का गुस्सा चरम पर है. बुधवार को व्यवसायियों ने स्थानीय एसएसबी बीओपी के जवानों तथा अधिकारियों के खिलाफ मोरचा खोलते हुए पूरे दिन बाजार बंद रखा. बंद के दौरान दिनभर कादोगांव बाजार में एक भी प्रतिष्ठान नहीं खुले और पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. भारी बारिश के बाद भी व्यवसायी सड़क पर उतर आयें और बाजार को पूर्णत बंद कराने पर सफल रहे.
गौरतलब हो कि चार दिन पूर्व स्थानीय एसएसबी बीओपी के जवानों व अधिकारियों द्वारा कादोगांव बाजार के दो सबसे बड़े किराना गल्ला व्यवसायी फूलो सहनी और मो सुभान के किराना सामान से लदे पिकअप वैन को जब्त कर कैम्प लेकर चले जाने के बाद इस कार्रवाई से नाराज़ व्यवसायियों ने उसी शाम एसएसबी की कार्यशैली को गैर वाजीब और गैर जिम्मेदाराना हरकत बताते हुए पुरजोर विरोध जताते हुए माल से लदे वाहन को किसी तरह एसएसबी के कैम्प से छुड़वाया था.
बंदी की सूचना मिलते ही विधायक मो नौशाद आलम कादोगांव बाजार पहुंचे. एसएसबी द्वारा पीड़ित व्यवसायियों और बंद समर्थकों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. इस बातचीत के बाद डीएम ने मौके पर ठाकुरगंज सीओ मो इस्माईल को भेजकर एसएसबी के अधिकारीयों और व्यवसायियों के बीच समझौता वार्ता कराने का निर्देश दिया. मो इस्माईल ने विधायक नौशाद आलम और थानाध्यक्ष मुकेश मंडल ने व्यवसायियों के पक्ष को सुना. देर शाम सुखानी थाना में बैठक में पहुंचे एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट टीएच बसंत सिंह मौजूद व्यवसायियों की आपबीती को धैर्यपूर्वक सुना.
असिस्टेंट कमांडेंट ने कहा कि एसएसबी उनके हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि विनय साह, सोनी वर्मा, सुरेश कुमार व्यवसायी फूल कुमार सहनी, मो सुभान,बलाई साह,अशोक साह, मो तनवीर, मो तम्मना आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement