छत्तरगाछ : प्रखंड अंतर्गत चिचुआबाड़ी इस्लामपुर मुख्य पथ स्थित डोंगरा गोगानाती प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गया है़ जिससे उक्त सड़क पर चलने वाले वाहनेां तथा राहगीरों के लिए मुसीबत बन गयी है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंगरा से गोगनाती तक लगभग 4.85 किमी लंबी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का कार्य 2009 में 225072 लाख रूपये की लागत से निर्माण किया गया था़ तब स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी थी़
परंतु संवेदक द्वारा सड़क का उचित रख रखाव नहीं किये जाने से सड़क समय से पहले ही दम तोड़ते नजर आ रहे है़ उक्त सड़क पर जगह जगह कालीकरण उखड़ जाने से गड्ढे में तब्दील हो गया है़ जिससे लोगों के लिए सड़क पर चलना दुभर हो गया है़ स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक सड़क निर्माण काल के दौरान संवेदक द्वारा कार्य में काफी अनियमितता बरती गयी थी़ जिसके कारण सड़क समय से पहले जर्जर हो गया़ बताते चले
कि उक्त सड़क से गोगानाती, चनामना, बैरगाछी, भाभन गांव तथा डोगरा आदि दर्जनों गांव के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है़ इसी सड़क से होकर गांव के बच्चे कई शिक्षण संस्थानेां में जाते है़ ग्रामीणेां को मुख्य सड़क सहित प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से जोड़ती है़ स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित विधायक व सांसद से सड़क मरम्ममतीकरण की मांग की है़