17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार कर किशनगंज लाया गया अतरर्राष्ट्रीय हथियार तस्कर कुदन मंडल

किशनगंज : किशनगंज पुलिस अंतर्राष्ट्रीय आर्म्स सप्लायर कुंदन मंडल को बख्तरबंद गाड़ी से रविवार देर शाम किशनगंज लाया. शनिवार एसटीएफ पटना एवं किशनगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार हथियार तस्करों के सरगना के रूप में कुंदन मंडल का नाम लिया था़ कुंदन मंडल का जिक्र करते ही किशनगंज एसपी राजीव मिश्रा ने मुंगेर एसपी […]

किशनगंज : किशनगंज पुलिस अंतर्राष्ट्रीय आर्म्स सप्लायर कुंदन मंडल को बख्तरबंद गाड़ी से रविवार देर शाम किशनगंज लाया. शनिवार एसटीएफ पटना एवं किशनगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार हथियार तस्करों के सरगना के रूप में कुंदन मंडल का नाम लिया था़ कुंदन मंडल का जिक्र करते ही किशनगंज एसपी राजीव मिश्रा ने मुंगेर एसपी से संपर्क कर मामले से उन्हें अवगत कराया़ मुंगेर एसपी के निर्देश पर हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष ने मुजफ्फरगंज स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया़

पूछताछ में कुंदन मंडल ने बताया कि हथियार सप्लाई गिरोह एक पूरा चेन है़ उसने बताया कि क्रांति शर्मा के एक बहन की शादी नागालैंड में हुई है़ उसी के संपर्क से नागालैंड के हथियार सप्लायरों से हुई़ नागालैंड में ऑरिजनल विदेशी हथियार मिल जाता है़ जिसका बाजार में अच्छा डिमांड है़ मुंगेर में आर्म्स के धंधे में रहना आम बातमुखिया के पद पर रहते हुए आर्म्स के धंधे में संलिप्त रहना के सवाल पर कुंदन मंडल ने बड़े ही आराम से कहा कि कई लोग इस धंधे में हैं. कुंदन का भाई चंदन मंडल भी हथियार के धंधे में शामिल है. वह भी जेल जा चुका है़ बाक्स मेंकिशनगंज पुलिस से असोम पुलिस ने किया संपर्कचेक गणराज्य निर्मित ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार क्रांति शर्मा के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के मामले में असम के हजोई थाना में भी मामला दर्ज है़ किशनगंज में हुई क्रांति शर्मा की गिरफ्तारी के बाद असम पुलिस किशनगंज पुलिस से संपर्क में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें