12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीत शिक्षकों को मिला नियोजन पत्र

किशनगंज : बुधवार को जिला परिषद कार्यालय में संगीत एवं नृत्य कला विषयों के 12 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इसमें शास्त्रीय संगीत में 11 अभ्यर्थियों व नृत्य कला में एक अभ्यर्थी को जिला परिषद अध्यक्ष रूकिया बेगम, प्रभारी डीडीसी रामजी साह ने नियोजन पत्र दिया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि शैक्षणिक रूप से […]

किशनगंज : बुधवार को जिला परिषद कार्यालय में संगीत एवं नृत्य कला विषयों के 12 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इसमें शास्त्रीय संगीत में 11 अभ्यर्थियों व नृत्य कला में एक अभ्यर्थी को जिला परिषद अध्यक्ष रूकिया बेगम, प्रभारी डीडीसी रामजी साह ने नियोजन पत्र दिया.

जिप अध्यक्ष ने कहा कि शैक्षणिक रूप से पिछड़े इस जिले में शास्त्रीय संगीत व नृत्य कला से जुड़े शिक्षकों को नियोजित किये जाने से क्षेत्र की छात्र-छात्राओं को इन विधाओं में प्रशिक्षित किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में नृत्य संगीत जैसी कलाओं का महत्वपूर्ण स्थान है. इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम, प्रधान साहयक योगेंद्र यादव, राजीव कुमार सिन्हा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें