स्वतंत्रता दिवस . खगड़ा स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम
Advertisement
मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन
स्वतंत्रता दिवस . खगड़ा स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम किशनगंज : 69वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रशासनिक महकमे द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. खगड़ा स्थित मुख्य समारोह स्थल शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम सज कर तैयार है. वहीं अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित झंडोत्तोलन स्थल एवं वहां आजादी के समय से ही मौजूद तोप […]
किशनगंज : 69वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रशासनिक महकमे द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. खगड़ा स्थित मुख्य समारोह स्थल शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम सज कर तैयार है. वहीं अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित झंडोत्तोलन स्थल एवं वहां आजादी के समय से ही मौजूद तोप का रंग रोगन किया गया है. स्टेडियम से लेकर समाहरणालय तक साफ सफाई जोरों पर है. नगर परिषद सफाई कर्मी पूरे क्षेत्र की साफ सफाई में जुटे हुए है.
मुख्य सामारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम में मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे. वहीं कलेक्ट्रेट में डीएम पंकज दीक्षित झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं एसपी राजीव मिश्रा एसपी कार्यालय एवं पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन करेंगे. इसके अलावे एसडीओ मो शफीक अनुमंडल कार्यालय में, एडीएम रामजी साह ग्रामीण विकास विभाग कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन करेंगे. जिप कार्यालय में अध्यक्ष रुकैया बेगम, नप कार्यालय में आची देवी झंडोत्तोलन करेंगी. जिला अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ता संघ के महासचिव ओम कुमार झंडोत्तोलन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement