15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फूंका सीएम का पुतला

अनुसूचित जाति व जनजाति महासंघ ने जताया िवरोध सरकारी सेवा में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने एवं अन्य कई मांगों को ले बिहार राज्य अनुसूचित-जन जाति कर्मचारी महासंघ ने बस स्टैंड के सामने एनएच 31 पर पुतला फूंका. किशनगंज : सरकारी सेवा में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने एवं अन्य कई मांगों को ले बिहार […]

अनुसूचित जाति व जनजाति महासंघ ने जताया िवरोध

सरकारी सेवा में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने एवं अन्य कई मांगों को ले बिहार राज्य अनुसूचित-जन जाति कर्मचारी महासंघ ने बस स्टैंड के सामने एनएच 31 पर पुतला फूंका.
किशनगंज : सरकारी सेवा में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने एवं अन्य कई मांगों को ले बिहार राज्य अनुसूचित-जन जाति कर्मचारी महासंघ ने बस स्टैंड के सामने एनएच 31 पर पुतला फूंका. महासंघ के जिला इकाई के अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रामाशंकर की अध्यक्षता में डीआरडीए कार्यालय के सामने सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में दलित छात्रों के साथ पटना में की गयी पिटाई की जमकर भर्त्सना की गयी.
सभी सदस्यों ने अपनी बातों को रखते हुए मांगों के समर्थन में लड़ाई लड़ने पर प्रतिबद्धता व्यक्त की. बैठक के उपरांत संघ के सदस्यों ने जुलूस की शक्ल में स्थानीय बस टर्मिनल के सामने एनएच 31 पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पतुला फूंका. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री के विरोध जमकर नारेबाजी की. श्री रामाशंकर ने कहा कि सरकारी सेवा में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने, अपने हक के लिए आवाज उठाने वाले दलित छात्रों को पटना में पुलिस द्वारा जमकर की गयी पिटाई एवं महासंघ के अध्यक्ष नर्मदेश्वर लाल का पटना मुख्यालय से स्थानांतरण कर छपरा भेजे जाने के विरोध में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया.
उन्होंने बताया कि महासंघ पदोन्नति और न्यायपालिका में आरक्षण साथ नर्मेदेश्वर लाल को पुन: पटना मुख्यालय में पदस्थान किया जाये. इस विरोध प्रदर्शन में आंबेडकर सेवा समिति ने भी अपना समर्थन दिया. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष रामांशर, सचिव डीआरडीए निदेशक भरत भूषण, कोषाध्यक्ष कुमार आनंद किशोर के अलावे जिला आपूर्ति पदाधिकारी हीरामुनी प्रभाकर, नप कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार, सामाजिक कल्याण पदाधिकारी राकेश रंजन, दिघलबैंक पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी देवेंद्र कुमार, दीप नारायण भारती, सुभाष प्रसाद, गौतम कुमार, अक्षय कुमार, आंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रो अरविंद दास, सचिव शिव नाथ मल्लिक के अलावे दर्जनों सफाई कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel