बहादुरगंज : जीविका समूह द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण पर आपत्ति सहित अपनी 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले अंचल प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शनिवार को यहां प्रखंड मुख्याल में एक दिवसीय धरना दिया एवं गंभीर मुद्दे के बाबत बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम स्थानीय बीडीओ को ज्ञापन सौंप दिया़ मौके पर संघ के अंचल सचिव नुरूल आलम ने बताया कि तमाम सरकारी सिस्टम के बीचराज्य शिक्षा निदेशक से लेकर प्रखंड तक में पदस्थापित सरकारी पदाधिकारी विभागीय कार्यों को बखूबी अंजाम देते है़ बावजूद इसके सारे तंत्रों पर भरोसा छोड़ जीविका समूह को निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपना किस हद तक तर्कसंगत है़
संघ के अनुसार ऐसे में जीविका समूह द्वारा विद्यालय के निरीक्षण के विरूद्घ संघ ने असहयोगात्मक रवैया जारी रखने का निर्णय लिया है़ इससे पहले भी गंभीर मुद्दे पर घोर आपत्ति जताते हुए संघ की तरफ से विधानसभा का घेराव किया जा चुका है़ अन्य 14 सूत्री मांगों में वर्गानुसार विषयानुसार शिक्षकों का पदस्थापना, नियोजित शिक्षकों के सेवा शर्त का अविलंब प्रकाशन, एमडीएम व भवन निर्माण कार्य से शिक्षकों की मुक्ति, प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति हेतु द्वितीय शिथिलीकरण का लाभ सहित कई मुद्दे शामिल है़ धरना में संघ के रागीव अहसन,सेवा कुमार सिन्हा, नुरूल, अतहर अहमद,मकसूद आलम, नसर आलम, मोहन सिंह, नसीम अंसारी, विभूति भूषण दास, टीएन सिंह,महबूब आलम, हसमत मुमताज, रीजवान काजमी, दिलीप राय सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे़