पौआखाली.जिले की सुखानी पुलिस को थाना क्षेत्र अंतर्गत तातपौआ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई में वाहन जांच अभियान के क्रम में एक पार्सल वैन से लाखों रुपए कीमत की विदेशी शराब की खेप को जब्त करने में सफलता मिली है. हालांकि पुलिस की कार्रवाई के दौरान वाहन का चालक फरार होने में कामयाब रहा है किंतु उपचालक को धर दबोच लिया गया है जिसे शुक्रवार को आवश्यक पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जिनके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार ने जानकारी दी है कि बीआर11जीएफ 3844 रजिस्ट्रेशन वाले पार्सल वैन लिखा एक सफेद रंग के वाहन से दर्जनों कार्टून में बंद विभिन्न अंग्रेजी शराब के ब्रांड जैसे रॉयल स्टैग, ऑफिसर चॉइस, स्टर्लिंग रिजर्व बी7, सिग्नेचर, इंपीरियल ब्लू, हाईवार्ड बीयर, बडवाइजर बीयर, सीग्रम्स ब्लेंडर्स प्राइड बीयर की कुल 841.65 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंगाल से शराब की खेप पूर्णियां पहुंचानी थी परंतु पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद शराब की खेप को सुखानी पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर जब्त करने में सफल हो गई. इस कार्रवाई में पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार भी शामिल रहें. गौरतलब हो कि पिछले कई माह से सुखानी और पाठामारी पुलिस को अररिया-गलगलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई से होकर गुजरने वाली शराब की खेप को जब्त करने में कामयाबी मिल रही है. शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई से शराब तस्करों में एक तरह से हड़कंप तो है परंतु शराब की खेप बार-बार पकड़ाने से अररिया-गलगलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई से होकर लगातार शराब की तस्करी बंगाल से हो रही है यह भी जगजाहिर सी बात हो चली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है