25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तबाही : सड़क, पुल व पुलिया ध्वस्त

दिघलबैंक : पानी अपना रास्ता स्वयं बनाती है ये कहावत बिल्कुल सत्य साबित हुआ़ पिछले सप्ताह नेपाल से आये सैलाब में पानी के रास्ते में जो भी आया ध्वस्त हो गया़ सड़क, बांध, पुल पुलिया के अलावे खेतों की मेड़ तक टूट गयी. जानकारों की माने तो धान की खेती के लिए खेतों में पानी […]

दिघलबैंक : पानी अपना रास्ता स्वयं बनाती है ये कहावत बिल्कुल सत्य साबित हुआ़ पिछले सप्ताह नेपाल से आये सैलाब में पानी के रास्ते में जो भी आया ध्वस्त हो गया़ सड़क, बांध, पुल पुलिया के अलावे खेतों की मेड़ तक टूट गयी. जानकारों की माने तो धान की खेती के लिए खेतों में पानी रोकना काफी मुश्किल होगा़ खास कर उंचे स्थान वाले भूमि में पानी रोकना संभव नहीं होगा और इसका सीधा असर कृषि पर पड़ेगा़ वहीं कई जगहों पर पानी के साथ आये बालू और कंकड़ ने खेती योग्य भूमि को तबाह कर दिया तो कहीं कहीं पानी के दबाव से खेत गड्ढे में तब्दील हो गया है़

पक्की सड़क ही बना आशियाना
लोहागाड़ा पंचायत के राहीमुनी, कंचनबाड़ी, सिंघिमारी, मंदिर टोला, कोढ़ोबाड़ी, पत्थरघट्टी, ग्वालटोला, दोदरा इस सभी गांवों के सैकड़ों बाढ़ पीडि़त अब अपने घरों को लौट रहे है़ नहीं तो पिछले कई दिनों से ये लोग स्कूल या सड़क पर ही प्लास्टिक लटका कर जीवन जीने को विवश थे़ राहीमुनी गांव निवासी अब्दुल मतीम, महबूब आलम, नाजिर हुसैन, जहांगीर आलम, हबीबुर्रहमान, मो मुस्तफा, अब्दुल हकीम, अकबर अली ने आप बीती बताया़ वे लोग आज भी उस दिन को याद कर शिहर उठते है़ दिन रात हो रहे बारिश से घर से बाहर निकलना मुश्किल था़ उपर से अचानक बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश करना शुरू कर दिया़ क्यास खाते और कैसे समान अपने साथ लेते लोग अपनी जान बचाने के लिए सब कुछ छोड़ उंचे स्थान की ओर चल पड़े़ जहां पहुंच कर छोटे छोटे बच्चों एवं मवेशियों की भोजन का चिंता सताये जा रहा था़ 24 घंटा तो बिना पानी के ही गुजारना पड़ा क्योंकि ट्यूबवेल भी पानी में डूब चुका था़
वर्षों लग जायेगी संवरने में
बाढ़ पीड़ित परिवारों ने बताया कि तिनका तिनका जोड़ा था किसी को घर बनाना या तो किसी को बेटी की शादी करनी थी़ ये सब सपना ही रह गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें