अपराध. मृत युवक की पहचान सुभान मूर्म के रूप में हुई
Advertisement
पेड़ से लटका मिला शव
अपराध. मृत युवक की पहचान सुभान मूर्म के रूप में हुई घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगोें की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी़ भीड़ द्वारा शव की शिनाख्त न किये जाने के बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी़ किशनगंज : स्थानीय फरिंगोड़ा स्थित कब्रिस्तान के निकट रविवार प्रात: एक […]
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगोें की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी़ भीड़ द्वारा शव की शिनाख्त न किये जाने के बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी़
किशनगंज : स्थानीय फरिंगोड़ा स्थित कब्रिस्तान के निकट रविवार प्रात: एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी़ घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिलते ही घटना स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी़ परंतु भीड़ द्वारा शव की शिनाख्त न किये जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी़ परंतु ढाई किमी की दूरी तय करने में पुलिस को ढाई घंटा से भी अधिक समय लग गया़
बहरहाल एसडीपीओ कामिनी वाला के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल का बारिकी से मुआयना करने के बाद मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया़ जबकि तलाशी के क्रम में युवक के पास से मिले मोबाइल के नंबरों के आधार पर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी़ घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के मजलिसपुर पथारबस्ती से भागे भागे सदर अस्पताल पहुंच गये और मृतक की शिनाख्त सुभान मुर्मू 22 वर्ष पिता शाह मुर्मू के रूप में कर ली़ मृतक के परिजनों ने बताया कि सुभान पेशे से ट्रक खलासी का कार्य किया करता था़ शनिवार रात्रि काम से घर लौटने के बाद उसने परिवार जनों के साथ मिल कर खाना खाया था़ खाना खाने के बाद वह शौच के लिए घर से निकलने के बाद से ही गायब हो गया था़ परिजनों ने बताया कि सुभान का किसी से किसी प्रकार का विवाद भी नहीं चल रहा था और न ही शनिवार रात्रि उसने परिजनों को किसी भी प्रकार की आशंका व्यक्त की थी़ बहरहाल स्थानीय पुलिस हत्या मान कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है़ ज़बकि स्थानीय लोगों का मानना है कि सुभान की हत्या अन्यत्र कर उसे आत्म हत्या का रूप देने के लिए उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया था़ अज्ञात अपराधियों ने पूर्व में मृतक के बेल्ट से ही शव को पेड़ से लटकाने का प्रयास किया था़ परंतु बेल्ट के टूट जाने के बाद उसे पटुआ के छिलके की रस्सी बना कर मृतक के शव को आम के पड़े से लटका दिया था़ इस संबंधमें एसडीपीओ कामिनी वाला ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत होता है़ परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है़ उन्होंने बताया कि पुलिस मामले से जुड़ी हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है तथा बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement