किशनगंज : जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी नयी दिल्ली ने स्थानीय तौहीद इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नलॉजी (आइटीआइ) में डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर का उद्घाटन सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी 17 जुलाई को करेंगे़ इस आशय की जानकारी तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट के चयरमैन मौलाना मतीउर्रहमान ने दी़ उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ तलत अहमद,
सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डा अब्दुल गफूर, मद्य निषेध एवं जिला प्रभारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, सांसद मौलाना असारारूल हक कासमी, सांसद मो तस्लीमुद्दीन, बंगाल के सांसद मो सलीम, विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल, विधायक डा जावेद आजाद, विधायक तौसीफ आलम, विधायक नौशाद आलम, विधायक मुजाहिद आलम सहित कई बड़े नेता भाग लेंगे़ उन्होंने बताया कि 28 साल पहले तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन मतीन सलफी ने तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट की स्थापना इस उद्देश्य से की थी कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े इस जिले में तथा सीमांचल में शिक्षा का अलख जगाया जा सके़