सख्ती. एनएच 327 ई पर प्रशासन की कार्रवाई से मचा हड़कंप
Advertisement
आठ वाहनों को किया जब्त
सख्ती. एनएच 327 ई पर प्रशासन की कार्रवाई से मचा हड़कंप पकड़ाये गये ट्रक में चार डम्पर, तीन ईंट लदे ट्रक और एक गाड़ी के बिना वैध कागजात के चलने के कारण जब्त किये गये. ठाकुरगंज : किशनगंज मोबाइल दारोगा ने मंगलवार को एन एच 327 ई पर ओवरलोड आठ ट्रकों को जब्त किया. जांच […]
पकड़ाये गये ट्रक में चार डम्पर, तीन ईंट लदे ट्रक और एक गाड़ी के बिना वैध कागजात के चलने के कारण जब्त किये गये.
ठाकुरगंज : किशनगंज मोबाइल दारोगा ने मंगलवार को एन एच 327 ई पर ओवरलोड आठ ट्रकों को जब्त किया. जांच के क्रम में पकड़ाये गये ट्रक में चार डम्पर, तीन ईट लदे ट्रक और एक गाड़ी बिना वैध कागजातों के चलने के कारण जब्त किये गये. जब्त किये गये वाहन को कुर्लीकोट थाना को सौंप दिया गया़ बताते चलें कि एनएच 327 ई जो अररिया को सीधे सिलीगुड़ी से जोड़ता है इन दिनों ओवरलोड वाहनों के परिचालन को लेकर काफी चर्चा में है़
पिछले कुछ दिनों से गलगलिया थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार की कड़ाई के कारण ओवरलोड वाहनों का परिचालन बंद सा हो गया था़ परन्तु ट्रक चालकों द्वारा प्रशासन की आंखों में धुल झोकते हुए ट्रकों और डम्पर में ओवरलोडिंग बदस्तूर जारी है. बताते चले इन वाहनों का डाला मानक को धत्ता बताते हुए
अवैध तरिके से एक से दो फुट तक बढ़ा दिए गए है़ जिस कारण एकबारगी तो किसी को ओवरलोडिंग का शक तक नहीं होता़ जिस कारण इस होकर चलने वाले वाहनों में डाला के नीचे लगातार ईट, बेडमिसाली, बोल्डर का परिचालन हो रहा था़ इसका भंडाफोड़ मंगलवार मोबाइल दरोगा श्याम रजक ने कर दिया़ इस पथ पर चल रहे वाहनों को मंगलवार सुबह कांटा करवाकर ओवरलोडिंग के नए तरीके का खुलासा किया़
वाहनों का डाला मानक को धता बताते हुए अवैध तरीके से एक से दो फुट तक बढ़ा दिये गये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement