25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 327 ई गड्ढे में तब्दील, राहगीर परेशान

ठाकुरगंज : एन एच 327ई पर ठाकुरगंज पेट्रोल पंप और जलेबिया मोड़ चौक के समीप स्थित रेलवे फाटक के दोनों छोर ओर संपर्क पथ गड्ढे में तब्दील हो चुका है़ हाल के दिनों में लगातार मूसलाधार बर्षा के कारण संपर्क पथ पर कई जगह बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है़ हालत यह है की चाहे […]

ठाकुरगंज : एन एच 327ई पर ठाकुरगंज पेट्रोल पंप और जलेबिया मोड़ चौक के समीप स्थित रेलवे फाटक के दोनों छोर ओर संपर्क पथ गड्ढे में तब्दील हो चुका है़ हाल के दिनों में लगातार मूसलाधार बर्षा के कारण संपर्क पथ पर कई जगह बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है़ हालत यह है की चाहे सिलीगुड़ी की तरफ से हो या अररिया की तरफ से आने वाले वाहन चालक अच्छी सड़क से आते आते रेलवे क्रॉसिंग पहुंचते हैं, तो अचानक ब्रेक मारने के कारण दुर्घटना के शिकार हो जाते है. वाहन चालकों को यह पता नहीं चल पाता है कि सड़क कहां है और गड्ढा कहां.

सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मती नहीं होने करने के कारण आये दिन गाड़ियां फसती है़ और कई वाहनों के एक्सल टूटने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. बताते चले वर्ष पहले यह सड़क स्टेट हाईवे 63 के रूप में जानी जाती थी जिसे 2014 में एनएच 327 ई में परिवर्तित किया गया था, जिसके उपरान्त सड़क का चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य हुआ़ उसी दौरान रेलवे फाटक के दोनों छोर पर 50-50 मीटर संपर्क पथ को बिना सड़क बनाये जर्जर अवस्था में छोड़ दिया गया था़

तीन वर्ष गुजर गए न सड़क निर्माण एजेंसी न ही रेलवे ने संपर्क पथ का निर्माण नहीं कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि संपर्क पथ जर्जर होने के कारण अब तक इस स्थान पर कई बार छोटी- छोटी घटनाएं घट चुकी है और वाहन चालक व यात्री भी घायल हुए है पर इसकी सुधि लेने वाला कोई नही़ बताते चले कि एन एच 327 ई होकर दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, जोगबनी, फारबिसगंज, बहादुरगंज आदि शहरों सहित स्थानीय लोगों के यात्री व मालवाहक वाहन प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आवागमन करते है़ स्थानीय लोगों ने यथाशीघ्र रेलवे फाटक के दोनों छोर के जर्जर संपर्क पथ के निर्माण हेतु प्रशासनिक पदाधिकारी से ठोस पहल की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें