हिंसक झड़प. दोषी जवानों पर कार्रवाई के आश्वासन पर लोगों ने ट्रैक्टर व चालक को छोड़ा
Advertisement
कहासुनी से बढ़ी बात पहुंची मारपीट तक
हिंसक झड़प. दोषी जवानों पर कार्रवाई के आश्वासन पर लोगों ने ट्रैक्टर व चालक को छोड़ा एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी मोहामारी के जवानों के साथ हुई मारपीट़ दिघलबैंक : दिघलबैंक थाना क्षेत्र के धनतोला पंचायत अंतर्गत भारत नेपाल सीमा वामटोली एवं खौसी टोला गांव में रविवार दस बजे ग्रामीणों एवं एसएसबी के जवानों […]
एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी मोहामारी के जवानों के साथ हुई मारपीट़
दिघलबैंक : दिघलबैंक थाना क्षेत्र के धनतोला पंचायत अंतर्गत भारत नेपाल सीमा वामटोली एवं खौसी टोला गांव में रविवार दस बजे ग्रामीणों एवं एसएसबी के जवानों के बीच झड़प हो हुई़ जिसमें दो जवानों सहित सात ग्रामीणों को गंभीर चोट लगी है़ खौसी टोला के ग्रामीणों ने बताया कि जवानों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की़ मगर गोली चलने की पुष्टि एसएसबी के अधिकारियों द्वारा नहीं की गयी है़ खौसीबस्ती में घंटों एसएसबी की गाड़ी व चालक को ग्रामीणों ने घेरे रखा़ स्थानीय थाना से थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, दिघलबैंक एसएसबी कैंप से एसआई रंजीत कुमार नायक, नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंच लोगों को शांत किया एवं टै्रक्टर और जवानों को मोहमारी कैंप लाये़
कई लोग घायल
एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी मोहामारी के चार जवानों को चोट लगी़ वहीं वैद्यनाथ टोला निवासी हीरा देवी, फुल देवी, गौनी कुमार सिंह, जगरनाथ सिंह, मनोज कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, गौड़ा लाल सिंह गंभीर रूप से घायल है़ इस मामले में ग्रामीणों द्वारा एसएसबी के विरोध में दिघलबैंक थाना में मामला दर्ज करवाया है़ थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने दो महिला सहित सात आदमी को इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा है़
क्या है मामला
रविवार सुबह दस बजे भारत नेपाल सीमा वामटोली बॉर्डर पर दो एसएसबी जवान पहरा दे रहे थे़ भारत सीमा समाप्त होते ही पक्की सड़क खत्म हो जाती है़ वहीं सड़क के बीचोबीच सड़क पर बड़ा गड्ढा है़ जिसमें बरसात का पानी भर जाता है़ जिससे बॉर्डर आर पार करने वाले लोगों को कठिनाई होती है़ वामटोला गांव के ही कुछ लोगों ने उस गड्ढे में मिट्टी भर कर रास्ता ठीक किया है और आने जाने वालों से पांच रुपये प्रति ट्रीप मांगते है़ रविवार सुबह दस बजे वैद्यनाथ टोला गांव जो बॉर्डर से मात्र सौ मीटर की दूरी पर बसा है उसी गांव का निवासी रोहित कुमार मोटरसाइकिल से नेपाल से अपने गांव आ रहा था़ उसी बॉर्डर पर सड़क में मिट्टी डालने वाले लोगों ने रोहित से पांच रूपये की मांग की.
रोहित ने लड़कों को पैसा नहीं दिया़ उसने लड़कों से बोला नहीं है दूसरे दिन दे दूंगा़ वहीं पर एसएसबी के जवान सीमा पर पहरा देते है़ उसने पूछा क्या बात है़ इसी बात को लेकर रोहित और एसएसबी जवानों के बीच नोक झोंक हुई़ बात हाथापायी तक पहुंच गयी़ रोहित वहां से अपने घर आया और अपने परिवार वालों को बताया़ रोहित के परिवार वाला जवानों से पूछने के लिए वहां पहुंचे. जवानों ने कैंप में फोन कर सूचना दी कि कुछ ग्रामीण हमारे साथ मारपीट करने आ रहे हैं. यह सुन कर मोहमारी कैंप से दस बारह की संख्या में जवान वहां आ गये और रोहित के परिवार वालों से मारपीट करने लगे उधर बॉर्डर पर तैनात जवान अपनी रक्षा के लिए नोमेंस लाइन पकड़ कर खौसी टोला पहुंच
गया़ जहां उसका पीछा कर रहे कुछ ग्रामीणों ने उसे खौसी टोला में घेर लिया़ जवानों ने फिर अपने कैंप में सूचना दी कि उन्हें खौसीटोला गांव में घेरे हुए है़ फिर एसएसबी जवानों ने ट्रैक्टर से अपनी साथी की मदद के लिए वहां पहुंचे तब तक वहां से दो जवान निकल चुके थे़ छुड़ाने गये जवानों ने वहां के वार्ड सदस्य पवन लाल सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी. यह देख कर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और जवानों को मार कर भगाने लगे़ ग्रामीणों को उग्र देख जवान वहां से खेत के रास्ते से भाग गए. घटना की सूचना मिलते ही दिघलबैंक कैंप प्रभारी एसआई रंजीत कुमार नायक,
मोहामारी एफ कंपनी प्रभारी नरेंद्र कुमार, थाना से एसआई वैद्यनाथ सिंह मौके पर पहुंचे़ मगर साथ में दोषी जवानों को देख कर ग्रामीण एक बार फिर आक्रोशित हो गये एवं दोषी जवानों को ग्रामीणों को सौंपने की बात करते हुए जवानों पर फिर लाठी बरसा दिया़ ग्रामीणों का आक्रोशित मूड को देख कर जवान वहां से भाग खड़े हुए़ कंपनी प्रभारी रंजीत कुमार नायक एवं स्थानीय लोगों ने आक्रोशित लोगों को शांत किया एवं दोषी जवानों पर कठोर कार्रवाई करने के भरोसा पर लोगों ने ट्रैक्टर एवं चालक को छोड़ा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement