22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव परिणाम के साथ बढ़ रही नोंक-झोंक

पौआखाली : खारूदह पंचायत में चुनाव परिणाम आने के बाद प्रत्याशियों की खुमारी तो उतर गयी है किंतु समर्थकों की खुमारी अभी जारी है़ इसी खुमारी का परिणाम हुआ कि हल्की सी नोक झोंक एक बड़े हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी़ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पौआखाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर […]

पौआखाली : खारूदह पंचायत में चुनाव परिणाम आने के बाद प्रत्याशियों की खुमारी तो उतर गयी है किंतु समर्थकों की खुमारी अभी जारी है़ इसी खुमारी का परिणाम हुआ कि हल्की सी नोक झोंक एक बड़े हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी़ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पौआखाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर किसी तरह स्थिति को काबू में किया़ लेकिन तब तक करीब आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे़ जिन्हें किशनगंज भेजा गया है़

सोमवार के दिन हुई इस घटना के बाद दोनों ही ओर से पौआखाली थाना में मामला दर्ज कराया गया है़ पौआखाली थाना कांड संख्या 35/16 में मो इमाजुद्दीन पित स्व कुतुब अली ने पंचायत चुनाव के मुखिया पद से हारने वाले प्रत्याशी मो काबिल एवं उनके भेरभरी गांव के पंद्रह समर्थकों के साथ ही बारमनी के तीन व अज्ञात 35 से 40 समर्थकों पर अपने पुत्र मो तस्वीर आलम पर बीच खारूदह बाजार में मारपीट व चाकू से हमले का मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की

मांग की है़ वहीं दूसरी ओर पौआखाली थाना कांड संख्यास 36/16 में ताहिर हुसैन पिता स्व रियासुद्दीन ने वर्तमान मुखिया जुल्फेकार अली व बारइमनी के उनके पांच समर्थकों सहित 6 अन्य समर्थकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सभी लोगों पर अपने पुत्र मुमताज पर जानलेबा हमला करने व जेब से बारह हजार नकद सहित पंद्रह हजार का मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है़ मामले को देख रहे पौआखाली थाना के सअनि अभिलाष सिंह ने बताया कि कांड संख्यास 35/16 में भादवि की धारा 47,148,149,341,373,324,504 के तहत एवं कांड संख्या 36/16 में भादवि की धारा 48,149,341,323,324,379,504 के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है़ साथ ही शांति को व्यवस्थित किया जा रहा है़

क्या है घटना
सोमवार को पंचायत चुनाव में खारूदह पंचायत से विजयी मुखिया जुल्फेकार अली व उप विजेता रहे मो काबिल के समर्थकों के बीच ताना मारने जैसी छोटी मोटी बात थोड़ी ही देर में इस कदर बिगड़ गयी कि दोनों ही ओर के समर्थक चाकू, ईंट, पत्थर, भाला, छोलनी, कड़छुल जैसे औजारों के साथ भिड़ गये़ इनके बीच हो रही हिंसक झड़प में पुलिस के आने तक करीब आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़
दो पूर्व प्रमुख चुनाव हारे
ठाकुरगंज ़ पंचायत चुनाव में बड़े उलटफेर का दौर जारी है़ कई बड़े चेहरे धाराशायी हो चुके है़ अब तक के मिले चुनावी नतीजों में सबसे ज्यादा दिलचस्प चार पूर्व प्रमुखों का चुनाव हार जाना है़
दुधौटी पंचायत से मुखिया पद का चुनाव लड़ रही शहशाह बेगम, कनकपुर पंचायत से मुखिया पद पर किस्मत अजमा रही पूर्व प्रमुख नूरजहां बेगम तो पराजित हुए ही वहीं क्षेत्र संख्या 12 से जिला परिषद चुनाव लड़ने वाले दो पूर्व प्रमुख भी चुनाव हार गयी़ पूर्व प्रमुख अजमीरा खातुन एवं सोगरा नाहिद दोनों चुनाव हार गयी़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel