22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन की लहर चुनाव परिणाम. पंचायत चुनाव में िदखी

परिवर्तन की लहर के बावजूद चौथीबार नौशाद समदान और तीसरी बार कोचाधामन से जफर असलम ने मारी बाजी कोचाधामन : मतगणना के तीसरे व चौथे दिन के परिणाम से यह साबित हे गया कि आम लोग पंचायत प्रतिनिधित्व में परिवर्तन के साथ नये प्रतिनिधियों को खुल कर समर्थन दिया है़ जहां प्रखंड के 24 पंचायतों […]

परिवर्तन की लहर के बावजूद चौथीबार नौशाद समदान और तीसरी बार कोचाधामन से जफर असलम ने मारी बाजी

कोचाधामन : मतगणना के तीसरे व चौथे दिन के परिणाम से यह साबित हे गया कि आम लोग पंचायत प्रतिनिधित्व में परिवर्तन के साथ नये प्रतिनिधियों को खुल कर समर्थन दिया है़
जहां प्रखंड के 24 पंचायतों में कोचाधामन एवं बुआलदह पंचायत को छोड़ कर लगभग सभी 20 पंचायतों में नये प्रत्याशियों ने धमाकेदार जीत दर्ज की़ कोचाधामन पंचायत में नव निर्वाचित मुखिया जफर असलम ने हैट्रिक लगाते हुए मुखिया पद पर तीसरी बार कब्जा जमाने में सफल रहे़ वहीं बुआलदह पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया नौशाद समदानी ने लगातार चौथी बार मुखिया पद पर जीत दर्ज कर अपना कब्जा जमाने में सफल रहे़ कमलपुर पंचायत समिति से मो जावेद अनवर ने विजयी रहे. जावेद कोचाधामन प्रखंड के सबसे कम उम्र के पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुए है़
इधर लगातार दो बार मुखिया पद जीत करने वाली कैरी विरपुर के निवर्तमान मुखिया सादाब मुअज्जम, विशनपुर के मुखिया पिंटू चौधरी, भगाल के मुखिया मुश्ताक आलम को अपनी पराजय स्वीकार करनी पड़ी़ उधर देखा जाये तो ठीक ऐसी ही स्थिति सरपंच पद के प्रत्याशियों का रहा केवल विशनपुर पंचायत के निवर्तमान सरपंच मो जलालुद्दीन ही अपनी सीट बचाने में सफल रहे़ पंसस एवं जिप के पद के प्रत्याशियों के साथ भी यही स्थिति रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें