किशनगंज. किशनगंज उत्पाद विभाग लगातार जिले में शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध जांच अभियान चला रही है. वहीं इस दौरान उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक शंभू कुमार अपनी टीम के साथ किशनगंज शहर के एमजीएम रोड पर जांच अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान 8.250 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल को जब्त किया. वहीं दूसरी ओर सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने खगड़ा ओवर ब्रिज पर दो बोतल शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच करा चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है