35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा

पौआखाली : सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पौआखाली थाना क्षेत्र के भौलमारा हाट स्थित गांव में एक घर में खाना पकाने के दौरान आग लगने की घटना में चार लोगों के आशियाने जल कर राख हो गये. घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग पर काबू पाने में गांव वालों […]

पौआखाली : सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पौआखाली थाना क्षेत्र के भौलमारा हाट स्थित गांव में एक घर में खाना पकाने के दौरान आग लगने की घटना में चार लोगों के आशियाने जल कर राख हो गये. घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग पर काबू पाने में गांव वालों को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में मो नाजीर पिता स्व हकीमुद्दीन, मो अरशद पिता मो नाजिर, मो जफर आलम पिता नाजिर व नाजमीन बेगम का फूस व टीने का मकान जल गये.

बताया जाता है कि सबसे ज्यादा क्षति मो नाजिर को उठानी पड़ी है. इधर, घटना की जानकारी सीओ को मिलते ही मो इस्माइल ने राजस्व कर्मचारी अरुण सरकार को भौलमारा गांव भेज कर क्षतिपूर्ति का जायजा लिया एवं राहत पहुंचाने का निर्देश दिया. इस घटना में पीड़ितों का हमदर्द बन कर पहुंचे पंचायत के समाज सेवी परवेज आलम ने बताया कि उत्तर दिशा में दो और दक्षिण दिशा में दो घर जले हैं. आग से रसोई घर सहित मकान जल कर रख हो गये. गांव के रहमान का चार विशाल कटहल पेड़ जल कर जल गया. पीड़ित जहां इस घटना से मर्माहत हैं, वहीं परवजा आलम, जुनैद आलम ने आपदा प्रबंधन विभाग से पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें