पीड़ित युवकों ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाना में की इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है
किशनगंज : स्थानीय पश्चिमपाली में बुधवार अहले सुबह 5 नकाबपोश अपराधियों द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. हालांकि घटना का शिकार बने युवकों द्वारा फौरन पश्चिमपाली चौक पर गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों को घटना की जानकारी दिये जाने के बाद पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में दूर तक उनका पीछा भी किया. परंतु अपराधी पुलिस को चकमा देने में सफल रहे.
वहीं घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए पीडि़त युवक संजय कुमार पिता राजनाथ सिंह, बखरी, गोपालगंज निवासी ने बताया कि बुधवार प्रात: वह अपने एक अन्य साथी शहाबुद्दीन के साथ अपने गांव से बस द्वारा कि शनगंज पहुंचा था. परंतु अहले सुबह किशनगंज पहुंच जाने के कारण जब उन्हें कोई सवारी नहीं मिली तो वे पैदल ही भेरियाडांगी की ओर चल पड़े थे. उसने बताया कि वह और उसका साथी भेरियाडांगी स्थित कोल्ड स्टोरेज में काम किया करते है. इसी क्रम में पश्चिम पाली स्थित वी मार्ट के निकट पहुंचते ही 5-6 की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे. संजय व उसके साथी शहाबुद्दीन ने जब अपराधियों का पूरजोर विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें अग्नेयास्त्र के बल पर चुप करा दिया और उनके पास से नकद रुपये व मोबाइल छीन कर फरार हो गये. हालांकि पीड़ित युवकों द्वारा मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाना में किये जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
