15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मद्य निषेध के बावजूद बढ़ रहा है अपराध

पिछले एक वर्ष में यहां आपराधिक वारदातों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. सोमवार व मंगलवार को मात्र 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म, छेड़छाड़ व हत्या के तीन अलग-अलग वारदात ने लोगों को स्तब्ध कर दिया दिघलबैंक : प्रखंड क्षेत्र अमूमन शांतिपूर्ण इलाका माना जाता है, लेकिन पिछले एक वर्ष में यहां आपराधिक वारदातों में बेतहाशा […]

पिछले एक वर्ष में यहां आपराधिक वारदातों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. सोमवार व मंगलवार को मात्र 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म, छेड़छाड़ व हत्या के तीन अलग-अलग वारदात ने लोगों को स्तब्ध कर दिया

दिघलबैंक : प्रखंड क्षेत्र अमूमन शांतिपूर्ण इलाका माना जाता है, लेकिन पिछले एक वर्ष में यहां आपराधिक वारदातों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. सोमवार एवं मंगलवार को मात्र 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म, छेड़छाड़ एवं हत्या के तीन अलग अलग वारदातों ने लोगों को स्तब्ध कर दिया. लगातार घट रही इस प्रकार की जघन्य अपराधों की वजह से प्रखंड वासी दहशत में है.
पूर्ण शराबबंदी के बावजूद घटनाओं में कमी नहीं : आपराधिक वारदातों की जड़ लोग शराब को मानते थे. शराबबंदी के बाद लोगों की उम्मीद जगी कि अब वारदात कम होगी तथा शराब बंदी को लेकर लोग खुश भी दिख रहे थे. लेकिन हो रहा है इसका ठीक उलटा. घटनाएं कम होने की बजाय बढ़ गयी है.
बीते साल भी कई बड़ी घटनाएं घटी थी : दुष्कर्म, हत्या, डकैती, चोरी, लूट जैसी घटनाएं पिछले साल भी लगातार घटती रही. खास कर तुलसिया दक्षिण बस्ती में एक ही घर में लगातार दो बार डकैती की बड़ी घटनाएं और धनतोला-करूवामनी के बीच दिन दहाड़े हजारों रुपये के छिनतई के मामले ने प्रखंड वासियों को सहमा दिया था.
जिले के अन्य क्षेत्रों में भी हालात कमोवेश एक जैसे : कहीं से गंजा की बरामदगी तो कहीं से जाली नोट जब्त करने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel