16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दवा दुकान में छापेमारी कर 78 प्रकार की दवा जब्त

जिले के कोचाधामन प्रखंड के डे-मार्केट चौक डेरामारी स्थित अवैध दवा दुकान पर औषधि विभाग की टीम द्वारा सोमवार को छापेमारी की गई.

-दिन भर चली छापेमारी. -काफी मात्रा में फिजिशियन सैंपल जब्त. किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के डे-मार्केट चौक डेरामारी स्थित अवैध दवा दुकान पर औषधि विभाग की टीम द्वारा सोमवार को छापेमारी की गई. इस छापेमारी में कुल 78 प्रकार की दवाएं जब्त की गई है. जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपए से अधिक आंकी गई है. इसके अलावा भारी मात्रा में फिजिशियन सैंपल भी जब्त किया गया. औषधि विभाग की टीम ने सोमवार को मो.जाकिर आलम नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से संचालित दवा दुकान पर छापेमारी की. औषधि निरीक्षक(ग्रामीण) संजय कुमार पासवान व औषधि निरीक्षक (शहरी) राजकुमार रंजन, छापेमारी के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेट निशांत कुमार आरडीओ कोचाधामन एवं स्थानीय पुलिस पदाधिकारी ने अवैध रूप से संचालित दवा दुकान पर छापेमारी की. संजय कुमार पासवान व राज कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जब्त दवा में शेड्यूल एच, शेड्यूल एच1,शेड्यूल सी के अलावा भारी मात्रा में फिजिशियन सैंपल भी बरामद की गई है. जब्त दवाईयों की सूची बनाई गई है और उसका सेम्पल भी लिया गया है. जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा. साथ ही दुकानदार पर सुसंगत धाराओं में माननीय न्यायालय में मामला दर्ज किया जाएगा. इस कार्रवाई में कोचाधामन पुलिस बल के जवान भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel