8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापरवाही . सूचना के बाद भी लेट से पहुंची पहाड़कट्टा पुलिस, ग्रामीणों में आक्रोश

डकैतों ने की ताबड़तोड़ बमबाजी पहाड़कट्टा थाना पुलिस की कार्यशैली से एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया. थाना से तीन किलोमीटर की दूरी पर हो रही डकैती की सूचना दिये जाने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. किशनगंज : जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत स्थित […]

डकैतों ने की ताबड़तोड़ बमबाजी

पहाड़कट्टा थाना पुलिस की कार्यशैली से एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया. थाना से तीन किलोमीटर की दूरी पर हो रही डकैती की सूचना दिये जाने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
किशनगंज : जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत स्थित फुलहारा गांव में बुधवार रात्रि 20 की संख्या में आये अपराधियों ने इलाके के मशहूर आभूषण व्यवसायी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान गृह स्वामी बसंत कर्मकार पिता योगेंद्र कर्मकार द्वारा डकैतों का विरोध किये जाने पर डकैतों ने न केवल उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी बल्कि उनके दाये पैर में गोली मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पति को पिटता देख उन्हें बचाने आयी पत्नी अंजना देवी भी डकैतों के कोप का शिकार बन गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. बसंत के घर में डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद डकैतों ने उनके छोटे भाई शंकर लाल कर्मकार के घर पर भी धावा बोल दिया. परंतु शंकर द्वारा तलवार के बल पर डकैतों को रोकने की प्रयास किये जाने पर डकैतों ने बम मार कर उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान घर के उपरि मंजिल पर सो रहे बसंत कर्मकार के बेटों की नींद बम के धमाके से टूट गयी और वे छत से कूद कर फरार हो गये और स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी.
घटना की जानकारी मिलते ही पारंपरिक हथियार के लैस ग्रामीण घटनास्थल के निकट इकट्ठा हो गये परंतु डकैतों के अाग्नेयास्त्रों से लैस होने के कारण वे आगे बढ़ने से रूक गये. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने दूर से ही डकैतों को निशाना बना कर ईंट पत्थरों की बौछार करनी प्रारंभ कर दी. नतीजतन स्थानीय लोगों से खुद को घिरा देख डकैत बमों का इस्तेमाल कर घटनास्थल से भाग निकलने में सफल हो गये. डकैती के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. परंतु पहाड़कट्टा थाना से मात्र 3.5 किमी दूर घटनास्थल के होने के बावजूद पहाड़कट्टा पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी,
जबकि पोठिया व ठाकुरगंज पुलिस के साथ-साथ किशनगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर अपराधियों के भागने की दिशा में दूर तक उनका पीछा भी किया. परंतु डकैत अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो जाने में सफल रहे. स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम में भरती करा दिया, जहां घायल बसंत कर्मकार की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. शेष घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे थे.
गृहस्वामी सहित तीन को किया घायल
गृह स्वामी का पुत्र उपरि मंजिल से छलांग लगा कर घर से भागा और ग्रामीणों को दी डकैती की जानकारी
ग्रामीणों के विरोध को देख भागे डकैत
घटनास्थल से गैस कटर बरामद
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel