किशनगंज. सदर थाना की पुलिस ने रविवार की शाम ब्लॉक चौक के पास से एक फटफटीया वाहन से ले जाया जा रहा 75 बोरी यूरिया खाद जब्त किया है. कार्रवाई गश्ती टीम में शामिल अवर निरीक्षक अचला शर्मा के नेतृत्व में की गई. मामले में उर्वरक निरीक्षक मंजर अनीश के बयान पर सदर थाने में वाहन चालक व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

