किशनगंज से जुड़ा है तस्कर का तार
Advertisement
फॉलोअप. मामला िसलीगुड़ी के पास करोड़ों मूल्य की सुपारी की जब्ती का
किशनगंज से जुड़ा है तस्कर का तार इंडोनेशिया से सुपारी मंगाकर तस्कर भेजते थे दूसरे प्रदेशों में इलाके में फैली सनसनी किशनगंज : केंद्रीय खुफिया एजेंसी की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी घोषपुकुर के निकट चार ट्रकों में लदे डेढ़ करोड़ से अधिक मूल्य की सुपारी जब्त किये जाने के मामले में […]
इंडोनेशिया से सुपारी मंगाकर तस्कर भेजते थे दूसरे प्रदेशों में
इलाके में फैली सनसनी
किशनगंज : केंद्रीय खुफिया एजेंसी की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी घोषपुकुर के निकट चार ट्रकों में लदे डेढ़ करोड़ से अधिक मूल्य की सुपारी जब्त किये जाने के मामले में स्थानीय एक युवक के खुफिया एजेंसियों के हत्थे चढ़ने की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
हालांकि खुफिया एजेंसियों ने जांच पूरी होने तक गिरफ्तार युवकों के नामों का खुलासा करने से साफ इनकार करते हुए कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में बिहार, यूपी व राजस्थान के युवक शामिल हैं.
सूत्रों की माने तो गिरफ्तार युवक विगत कई वर्षों से तस्करी के धंधे में लिप्त होकर अकूत संपत्ति अर्जित कर चुका है. परंतु स्थानीय प्रशासन को उसकी भनक तक नहीं है. उसने बताया कि युवक सुपारी की खेेप को इंडोनिया से मंगाते है और मनीपुर के रास्ते इसे भारतीय सीमा में चोरी छिपे प्रवेश करा लेते है.
फिर छोटे छोटे खेपों में इन्हें जिला व आस पड़ोस के इलोक में एकत्रित कर मौका मिलते ही सुपारी को ट्रकों के माध्यम से कोलकाता, नागपुर, गुजरात आदि प्रदेशों में भेज देते है. उन्होंने बताया कि इंडोनिया सुपारी की कीमत भारतीय सुपारी की तूलना में काफी कम होने के कारण इलाके में इंडोनिया सुपारी की तस्करी धड़ल्ले से जी का रही है. इससे एक ओर जहां भारतीय अर्थ व्यवस्था को गहरा झटका लग रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार को प्रति वर्ष करोड़ों का राजस्व घाटा उठाना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement