7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपांकर के अभिनय की हो रही प्रशंसा

कोचाधामन (किशनगंज) : किशनगंज जैसे पिछड़े जिले का प्रतिभावान युवा कलाकार दीपांकर शर्मा हिन्दी फिल्म ‘फाइनल मैच’ में जबर्दस्त इंट्री कर दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस फिल्म में उसके अभिनय की काफी तारीफ की जा रही है. मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले आंगनबाड़ी सेविका के पुत्र ने अपनी अभिनय क्षमता के […]

कोचाधामन (किशनगंज) : किशनगंज जैसे पिछड़े जिले का प्रतिभावान युवा कलाकार दीपांकर शर्मा हिन्दी फिल्म ‘फाइनल मैच’ में जबर्दस्त इंट्री कर दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस फिल्म में उसके अभिनय की काफी तारीफ की जा रही है.

मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले आंगनबाड़ी सेविका के पुत्र ने अपनी अभिनय क्षमता के बल पर काफी संघर्ष करने के बाद बॉलीबुड में अपना कदम रखा है. दूरभाष पर अभिनेता दीपांकर ने बताया कि फिल्म ‘फाइनल मैच’की कहानी बिहार के औरंगाबाद नर संहार 1987 की सत्य कथा पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है.

फिल्म के निर्माता ओम प्रकाश झा हैं. फिल्म के माध्यम सेसमाज को एक संदेश देना चाहा है कि हिंसा से किसी भी वर्ग का विकास संभव नहीं है. समाज में जाति भेदभाव, उंच नीच, अगड़ा, पिछड़ा जैसे दुर्भावना को मिटाने का प्रयास किया है. फिल्म में विभिन्न कलाकारों के साथ फिल्म के फुटबॉल मैच के प्रतियोगिता वाली दृश्य में शहरी टीम के कप्तान की भूमिका निभायी है.

फिल्म फाइनल मैच में दीपांकर ने निभायी शहरी टीम के कप्तान की भूमिका
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के बलिया गांव का निवासी है दीपांकर
बॉलीवुड में किशनगंज के युवा ने दी दस्तक
किशनगंज के छोरे ने दिखाया मुंबई में दम
गौरवान्वित हैं बलिया के ग्रामीण
दीपांकर ने कहा कि देव कृपा इंटटेंनमेंट के बैनर तले निर्देशक संतोष बादल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फाइनल मैच’ में मुख्य भूमिका में बतौर अभिनेता आलोक कुमार, अभिनेत्री ज्योति वर्मा, खलनायक मनोज मानव आदि कलाकार शामिल हैं.
दीपांकर के पिता लाल चंद्र शर्मा के अलावे गांव के ग्रामीण दीपांकर शर्मा की उपलब्धि से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. स्थानीय विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दीपांकर शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें