किशनगंज : किशनगनंज बीडीओ ओम प्रकाश की लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय टाउन थाना में कार्यपालक सहायक सह प्रभारी प्रधान सहायक अतुल कुमार चौधरी, चाटर्ड एकाउंटेंट मनोज कुमार, सहायक लेखा पदाधिकारी केशव कुमार के साथ-साथ राज्य खाद्य निगम किशनगंज के जिला प्रबंधक अरुण कुमार व संवेदक नागेंद्र सिंह पिता कैलाश सिंह, डगरुआ, पूर्णिया निवासी के खिलाफ कांड संख्या 44/16 दर्ज कर ली गयी है तथा भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर घटना के बाद से ही शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.
Advertisement
एसएफसी प्रबंधक सहित कई लोगों पर प्राथमिकी
किशनगंज : किशनगनंज बीडीओ ओम प्रकाश की लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय टाउन थाना में कार्यपालक सहायक सह प्रभारी प्रधान सहायक अतुल कुमार चौधरी, चाटर्ड एकाउंटेंट मनोज कुमार, सहायक लेखा पदाधिकारी केशव कुमार के साथ-साथ राज्य खाद्य निगम किशनगंज के जिला प्रबंधक अरुण कुमार व संवेदक नागेंद्र सिंह पिता कैलाश सिंह, डगरुआ, पूर्णिया निवासी […]
नहीं बरती गयी अनियमितता नागेंद्र सिंह : संवेदक नागेंद्र सिंह ने बताया कि गत सोमवार को निविदा डालने की अंतिम तिथि को वे मुख्य एवं डोर स्टेप डिलेवरी के लिए निविदा डालने किशनगंज गये थे. परंतु पूर्व से कार्य कर रहे संवेदकों ने जबरन उन्हें निविदा डालने से रोक दिया था. उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत लेकर वे जिलाधिकारी के समक्ष गये थे. परंतु उनसे मुलाकात न होने पर उन्होंने घटना की शिकायत एडीएम किशनगंज से की थी तथा उन्हीं के आदेश पर समयावधि के समाप्त होने के बावजूद न्याय हित में उन्होंने निविदा डाल दी थी.
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निविदा मामले में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती गयी है. श्री सिंह ने कहा कि पूर्व के संवेदक व कतिपय पदाधिकारियों का एक ग्रुप एसएफसी में सक्रिय है, जो किसी कीमत पर अपने निहित स्वार्थ के प्रतिकूल कोई भी निर्णय नहीं होने देना चाहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement