पौआखाली(किशनगंज) : सुखानी पुलिस ने साबोडागी-सालगुड़ी चौक के बीच एनएच 327 ई पर वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से एक लाख 63 हजार 900 रुपये नकद बरामद किया है.
लेकिन जांच प्रक्रिया के बाद सुखानी पुलिस ने बरामद रुपये कारोबारी को पुन: सौंप दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान 1 लाख 63 हजार नौ सौ रुपये मिले.
लेकिन जांच के दौरान रुपये किशनगंज स्थित जीत ट्रेडर्स कंपनी के मालिक अजीत कुमार गुप्ता का था. जो आलू, प्याज के कारोबारी हैं और ठाकुरगंज बाजार से कंपनी के स्टॉफ बकाये राशि के तौर पर वसूली कर ला रहे थे. थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि कारोबार से जुड़े एवं वसूली से जुड़े सभी कागजात का जांच करने पर सही पाया गया है. बरामद हुए रुपये को पुन: कारोबारी को लौट दिया गया है.