किशनगंज :मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल संचालन को ले किशनगंज सूबे में अव्वल रहा है. सोमवार को पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन कर सूबे में पहले स्थान पर पहुंचे है.
उन्होंने मिशन इंद्रधनुष में जिले में बेहतर कार्य करने के लिए ठाकुरगंज सीडीपीओ दर्शना कुमारी और महिला पर्यवेक्षिका प्रीति सिंह को पुरस्कृत किया. सनद रहे कि मिशन इंद्रधनुष में बेहतर प्रदर्शन के लिए ठाकुरगंज प्रखंड की सीडीपीओ एवं एलएस को दूसरी बार पुरस्कृत किया गया है. ज्ञात हो कि जिन जिलों में पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का उपलब्धि संतोषजनक नहीं था उन जिलों में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम शुरू किया गया था. मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम बिहार में कई जिलों में शुरू किया गया था जिसमें किशनगंज जिला ने सबकों को पछाड़ कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है. इस मौके पर आईसीडीएस के प्रोग्राम पदाधिकारी सत्य नारायण मंडल के अलावे सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका आदि उपस्थित थे.