दिघलबैंक भारत-नेपाल सीमा पर तंबाकू पदार्थ और उर्वरक यूरिया की बड़ी खेप जब्त की है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की ए कंपनी सिंघिमारी चौकी ने कोढ़ोबाड़ी पुलिस के साथ सीमा स्तंभ संख्या 141 के निकट की यह कार्रवाई की गई. जब्ती की कुल मात्रा लगभग 460 किलोग्राम तम्बाकू व तीन बोरा यूरिया खाद है. जिसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब एसएसबी की टीम ने भारत-नेपाल सीमा से लगभग 1500 मीटर भारत की ओर स्थित क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां देखीं. नदी किनारे रखी गई सफेद प्लास्टिक की बोरियों को जांचा, तो उनमें तंबाकू और यूरिया भरा पाया गया. अधिकारियों के अनुसार, तस्करों ने इन बोरियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से नेपाल ले जाने की योजना बनाई थी, एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि यह तस्करी का प्रयास कृषि क्षेत्र में उपयोग होने वाले उर्वरक और प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की अवैध आपूर्ति से जुड़ा लगता है. एसएसबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीमा सुरक्षा के लिए ऐसे संयुक्त अभियान निरंतर जारी रहेंगे, ताकि अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके. स्थानीय निवासियों का कहना है कि नदी और जंगली क्षेत्रों का फायदा उठाकर तस्कर अक्सर ऐसे प्रयास करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

