25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंट्री माफियाओं पर कार्रवाई

किशनगंज: इंट्री व ओवर लोडिंग कर राजस्व व सड़कों को नुकसान पहुचाने के मामले में अब जिलाधिकारी ने सख्त रूख अख्तियार किया है.जिला पदाधिकारी के निर्देश पर डीटीओ और मोटरयान निरीक्षक ने संयुक्त अभियान चलाकर रखा है. जिससे इंट्री माफियाओं में हड़कंप मच गया है. डीटीओ सत्य नारायण मंडल ने कहा कि एमवी एक्ट व […]

किशनगंज: इंट्री व ओवर लोडिंग कर राजस्व व सड़कों को नुकसान पहुचाने के मामले में अब जिलाधिकारी ने सख्त रूख अख्तियार किया है.जिला पदाधिकारी के निर्देश पर डीटीओ और मोटरयान निरीक्षक ने संयुक्त अभियान चलाकर रखा है. जिससे इंट्री माफियाओं में हड़कंप मच गया है. डीटीओ सत्य नारायण मंडल ने कहा कि एमवी एक्ट व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर परिवहन विभाग ने नजर है. उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा.
इंट्री माफिया का चलता है राज
किशनगंज शहर होकर गुजरने वाली एनएच 31 पर ओवर लोडेड और बिना बिहार के परमिट वाले ट्रकों को पार कराने के लिए बिहार के सीमा से सटे पश्चिम बंगाल स्थित लाइन होटलों से इंट्री करा कर पास कराया जाता है जिससे प्रति दिन बिहार सरकार को करोड़ों की राजस्व का नुकसान होता है. इस खेल में शहर के रसूखदार और परिवहन विभाग के पदाधिकारी भी शामिल हैं. यहां बताते दें कि किशनगंज के प्रभार में कुछ दिनों के लिए अररिया के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शिव दीप लांडे ने इंट्री का खेल का भंडाफोड़ कर सबकों चौका दिया था.

श्री लांडे ने कुछ दिनों तक के लिए इंट्री माफियाओं को भूमिगत होने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन उनका प्रभार समाप्त होते ही फिर से इंट्री का खेल शुरू हो गया जो अब तक जारी है. हालांकि जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने भी ओवर लोडेड एवं इंट्री माफिया के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. इस दौरान वाहनों से अवैध वसूली करते मोबाइल दारोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जिससे ओवर लोडेड वाहनों पर कुछ हद तक अंकुश लगा है. वहीं इंट्री माफिया भी भूमिगत हो गए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें