Advertisement
आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर कठोर सजा दिलाने का होगा प्रयास : एसपी
मामले के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने पूरे घटना क्रम को वीभत्स मानसिकता का परिचायक बताते हुए कहा कि 17 वर्ष के वैवाहिक जीवन के बाद मात्र दैहिक सुख की प्राप्ति के लिए पत्नी ने अपने प्रेमियों के साथ मिल […]
मामले के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने पूरे घटना क्रम को वीभत्स मानसिकता का परिचायक बताते हुए कहा कि 17 वर्ष के वैवाहिक जीवन के बाद मात्र दैहिक सुख की प्राप्ति के लिए पत्नी ने अपने प्रेमियों के साथ मिल कर पति की जघन्य हत्या कर शव को रसोई घर में दफन कर देना तथा घटना के कई दिनों बाद तक रसोई घर का इस्तेमाल करना मूर्ति देवी की क्रूरता को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि मामले के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयत्नशील है तथा बहुत जल्द सभी फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ स्पीडी ट्रॉयल चला कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलायी जायेगी. वहीं मृतक महेश चौहान के दोनों बेटों के बेसहारा हो जाने के सवाल पर एसपी श्री रंजन ने बताया कि निकटतम परिजनों को बच्चों को सुपुर्द कर दिया जायेगा, लेकिन किसी कारणवश परिजन बच्चों की परवरिश से इनकार करते हैं, तो दोनों बच्चों को चाइल्ड केयर होम भेज दिया जायेगा.
वहीं हाल के दिनों में स्थानीय थाना क्षेत्र में घटित तीन अन्य मामलों के साथ-साथ महेश चौहान हत्याकांड की गुत्थी घटना के चंद दिनों के भीतर सुलझा लेने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर लिये जाने को ले श्री रंजन ने टाउन थानाध्यक्ष की कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement