20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व ऑर्थोडॉन्टिक दिवस पर आयोजित निशुल्क जांच शिविर में 250 मरीजों का हुआ उपचार

विश्व ऑर्थोडॉन्टिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर गुरुवार को शहर के केलटैक्स चौक स्थित गायत्री डेंटल केयर में फ्री डेंटल चेकअप कैंप लगाया. इस दौरान दांतों से जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरूक करते हुए इनसे बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया.

किशनगंज.विश्व ऑर्थोडॉन्टिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर गुरुवार को शहर के केलटैक्स चौक स्थित गायत्री डेंटल केयर में फ्री डेंटल चेकअप कैंप लगाया. इस दौरान दांतों से जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरूक करते हुए इनसे बचाव के तरीकों के बारे में डा शेखर जालान एवं डा प्रेरणा तोड़ी और उनकी टीम ने टिप्स दिये. उन्होंने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए दांतों की सफाई और उसकी देखभाल को बताया जरूरी, यदि दांत साफ रहेंगे तो पूरा मुंह भी साफ रहेगा. शरीर कई तरह की घातक बीमारियों से सुरक्षित रहेगा. पर इसके उलट किसी के मुंह या दांत में गंदगी हैं तो चाहे जितना भी साफ सुथरा सुरक्षित भोजन हम करें पर मुंह में प्रवेश करते ही वो विषाक्त भोजन का रूप ले लेगा. डेंटल चेकअप कैम्प के दौरान उनकी टीम ने मौजूद लोगों के दांतों व मुंह का परीक्षण कर आवश्यक सलाह और दवा दी. जानकारी देते हुए ऑर्थोडॉन्टिक डॉक्टर प्रेरणा तोड़ी ने बताया कि वर्ल्ड ऑर्थोडॉन्टिक ओरल डे के अवसर पर इस तरह का निशुल्क शिविर लगाने का मुख्य उद्वेश्य लोगों को दांतों के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि सभी तरह के टेढ़े मेढे दांतों का इलाज अब किशनगंज में संभव है इसके लिए अब बाहर जाने की जरूरी नहीं हैं. वहीं डॉक्टर शेखर जालान ने बताया कि इस शिविर में 250 मरीजों का उपचार किया गया. एक सौ से अधिक मरीजों के दांतों की स्कैनिंग की गई और निशुल्क दवा वितरित की गई. इस शिविर में डा. शबनम, डा पुष्कर एवं सहयोगी फैयाज,स्वीटी, जया,रशीद सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel