उत्तरपाली में घटित घटना के बाद लगायी गयी निषेधाज्ञा के दूसरे दिन शहर में कफ्यरू जैसा नजारा रहा. इस दौरान पुलिस सायरन की आवाज शहर में गूंजती रही. सड़कें वीरान रही. केवल पुलिस वाहनों की आवाजाही जारी थी. वहीं बुधवार की दोपहर तीन से शाम छह बजे तक निषेधाज्ञा में ढील दी गयी. इस दौरान […]
उत्तरपाली में घटित घटना के बाद लगायी गयी निषेधाज्ञा के दूसरे दिन शहर में कफ्यरू जैसा नजारा रहा. इस दौरान पुलिस सायरन की आवाज शहर में गूंजती रही. सड़कें वीरान रही. केवल पुलिस वाहनों की आवाजाही जारी थी. वहीं बुधवार की दोपहर तीन से शाम छह बजे तक निषेधाज्ञा में ढील दी गयी. इस दौरान जरूरी सामान की खरीदारी करने लोग बाजार पहुंचे.
हालांकि कुछ क्षेत्रों में दुकानें खुली ही नहीं. इससे पहले जिला प्रशासन ने शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ शहर की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. इधर देर रात एसपी व डीएसपी का तबादला कर दिया गया. नवीन चंद्र झा एसपी व संतोष कुमार नये डीएसपी बनाये गये हैं. दिन में जिला प्रशासन व शहर के गणमान्य लोगों ने सदभावना मार्च निकाला. सद्भावना रैली नामक इस मार्च में सभी धर्म व संप्रदाय के लोगों ने हिस्सा लिया.
लोगों ने शहरवासियों से शांति बनाये रखने व जिले की गंगा-जमुनी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने की अपील की.
इधर, जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि किशनगंज की जनता बधाई की पात्र है, क्योंकि किसी के बहकावे में न आ कर उन्होंने एकजुटता का परिचय देकर उन्माद फैलानेवालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. श्री पराशर ने कहा कि फिलहाल शहर में धारा 144 लागू रहेगी, लेकिन इसमें दोपहर तीन से शाम छह बजे तक की ढील दी गयी है.
एंबुलेंस सेवा को धारा 144 से बाहर रखा गया है. मरीजों की समस्याओं को देखते हुए शहर की सभी दवा दुकानें खुली रहेंगी. गुरुवार 11 बजे तक पूरे शहर में धारा 144 लागू रहेगी. तत्पश्चात समीक्षा के उपरांत ही आगे कोई फैसला लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि गत सोमवार व मंगलवार को घटित घटना के सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साजिशकर्ताओं का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने कहा कि इन घटनाओं को लेकर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साक्ष्यों व वीडियो फुटेज के आधार पर हुड़दंगियों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में भू-माफियाओं की संलिप्तता की जांच भी बारीकी से करने में जुटी हुई है.
किसी प्रकार की परेशानी पर प्रशासन को दें सूचना
सभी दवा दुकानें खुली रहेंगी
मामले में भू-माफियाओं की संलिप्तता की भी जांच होगी
प्रशासन व शहर के गणमान्य लोगों ने निकाला सदभावना मार्च
नवीन चंद्र झा एसपी व संतोष कुमार बने नये डीएसपी