ठाकुरगंज : सिलीगुड़ी से कार पर सवार होकर एक शादी समारोह में भाग लेने ठाकुरगंज आ रहे एक ही परिवार के चार व्यक्ति मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये। एनएच 327 ई पर गलगलिया चेक पोस्ट और पिपरिथान चौक के बीच अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी। इस घटना के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी भेज दिया गया.
Advertisement
एक ही परिवार के चार लोग गंभीर
ठाकुरगंज : सिलीगुड़ी से कार पर सवार होकर एक शादी समारोह में भाग लेने ठाकुरगंज आ रहे एक ही परिवार के चार व्यक्ति मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये। एनएच 327 ई पर गलगलिया चेक पोस्ट और पिपरिथान चौक के बीच अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी। इस घटना के बाद सभी घायलों […]
घटना के बाबत बताया जाता है कि मंगलवार सुबह सिलीगुड़ी से ठाकुरगंज आ रहे फारचुनर कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि पेड़ दो भागों में विभक्त हो गया। कार के भी परखच्चा उड़ गया. आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कार के भीतर फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालने में सफल हुए.
घटना की सूचना मिलते ही कुर्लीकोट के प्रभारी थानाध्यक्ष उमा शंकर पाण्डेय दल-बल के साथ मौके पर परहुंच घायलों को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचा. घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. कुछ लोगों की माने तो बाइक सवार को बचाने में कार पेड़ से जा टकरायी.
अस्पताल में एम्बुलेंस का नहीं होने से बढ़ा आक्रोश : घटना के बाद चारो घायलों को सिलीगुड़ी रेफर किये जाने के बाद ठाकुरगंज में एम्बुलेंस की उपलब्धता नहीं होने से लोगों में गुस्सा पनपने लगा.
बताते चले हॉस्पिटल के एम्बुलेंस बंगाल नहीं जाता है. पीड़ित के परिजन जब भाड़े का वाहन खोजने लगे तो स्टेंड में दर्जनों वाहन खड़े रहने के बाबजूद लोगों ने जाने से इंकार कर दिया. काफी मिन्नतो के बाद एक निजी वाहन से घायलों को सिलीगुड़ी भेजा गया. सिलीगुड़ी भेजे गये घायलों में मनोज भगत एव उनकी पत्नी रिंकू भगत, भाभी लीना भगत एव पुत्र अभिषेक भगत शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement