ठाकुरगंज : सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेल ट्रैक पर 13 जनवरी को रेलवे के जीएम संजीव राय अपने संभावित दौरे पर रहेंगे. इसके पूर्व मंगलवार को कटिहार रेल मंडल के डीआरएम रविन्द्र कुमार वर्मा ने ठाकुरगंज स्टेशन का निरीक्षण किया. अधिकारी विशेष ट्रेन से दोपहर साढ़े 12 बजे ठाकुरगंज पहुंचे. यहां करीब तीन घंटे तक प्लेटफार्म एक व दो सहित परिसर और रेलवे कालोनी का निरीक्षण किया.
Advertisement
सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेलवे लाइन से 13 को रेलवे जीएम पहुंचेंगे ठाकुरगंज
ठाकुरगंज : सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेल ट्रैक पर 13 जनवरी को रेलवे के जीएम संजीव राय अपने संभावित दौरे पर रहेंगे. इसके पूर्व मंगलवार को कटिहार रेल मंडल के डीआरएम रविन्द्र कुमार वर्मा ने ठाकुरगंज स्टेशन का निरीक्षण किया. अधिकारी विशेष ट्रेन से दोपहर साढ़े 12 बजे ठाकुरगंज पहुंचे. यहां करीब तीन घंटे तक प्लेटफार्म एक व […]
कमियां दिखने पर स्थानीय अधिकारियों निर्देश देने के साथ निर्माण कार्यों को जीएम के दौरे से पहले पूरे करने के निर्देश दिए. डीआरएम के साथ रेलवे के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की टीम भी थी. सभी ने अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारियां स्थानीय अधिकारियों से जुटाई. स्थानीय अधिकारियों के दल के साथ डीआरएम श्री वर्मा ने कालोनी और रेलवे स्टेशन की सड़क भी देखी.
13 जनवरी को आयेंगे जीएम
अलुआबाड़ी ठाकुरगंज सिलीगुड़ी रेलखंड का निरीक्षण करने 13 जनवरी को एन एफ रैलवे के महाप्रबंधक आ रहे है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 13 जनवरी को एनएफ रेलवे के जीएम संजीव राय सुबह 9:00 बजे अलुआबाड़ी से अपना निरीक्षण शुरू करेंगे और ठाकुरगंज नक्सलबाड़ी सिलीगुड़ी होते हुए एनजीपी तक पहुंचेंगे. सुबह 9:00 बजे शुरू होने वाला इंस्पेक्शन 10:15 पर ठाकुरगंज पहुंचेगा.
साढ़े दस बजे तक अलुआबाड़ी से ठाकुरगंज का निरिक्षण के बाद महानंदा पुल का निरिक्षण के बाद जनरल मेनेजर एक घंटा ठाकुरगंज स्टेशन पर रहेंगे. इस दौरान ठाकुरगंज स्टेशन के विभिन्न जांच की बाद साढ़े ग्यारह बजे जीएम् संजीव राय नक्सलबाड़ी की तरफ जायेगे. जहां से सिलीगुड़ी में निरिक्षण के बाद एनजीपी हल्दीबाड़ी रेलखंड का भी निरिक्षण उसी दिन होगा.
प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के संयोजक सिकंदर पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम से मुलाकात कर ठाकुरगंज स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में संयोजक सिकंदर पटेल, सह सचिव अमित सिन्हा के अलावे ठाकुरगंज नगर के उप मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी और राजीव झा के साथ अनिल महराज सन्नी झा, पुष्पराज सिंह, अनिल साह, जयंत लाहिरी सपन भट्टाचार्य भी मौजूद थे.
इस दौरान समिति सदस्यों ने ठाकुरगंज होकर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन की मांग पर डीआरएम वर्मा ने ट्रेनों के प्रस्ताव को मुख्यालय भेजने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने प्रसिद्ध साहित्यकार रविंद्र नाथ ठाकुर के नाम पर पड़े ठाकुरगंज शहर के नामकरण के कारण उनको सम्मान देते हुए ठाकुरगंज स्टेशन प्रांगण में रविंद्र नाथ की एक प्रतिमा स्थापित करने की मांग की.
ठाकुरगंज स्टेशन पर अवस्थित प्लेटफॉर्म सेड को बढ़ाया जाने की मांग के साथ. ठाकुरगंज स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगायी जाने की मांग के साथ. ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम का निर्माण की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement