ठाकुरगज : जल जीवन हरियाली यात्रा के छठे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को ठाकुरगंज नगर पंचायत के भातडाला पोखर पहुंचे. जहां जल जीवन हरियाली को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयार किये गये सभी कार्यक्रमों का अवलोकन किया. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टॉल के माध्यम से किये जा रहे कार्यों को प्रदर्शित किया गया.
Advertisement
मुख्यमंत्री ने भातडाला पोखर पर लगे स्टॉलों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
ठाकुरगज : जल जीवन हरियाली यात्रा के छठे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को ठाकुरगंज नगर पंचायत के भातडाला पोखर पहुंचे. जहां जल जीवन हरियाली को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयार किये गये सभी कार्यक्रमों का अवलोकन किया. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टॉल के माध्यम से किये जा रहे कार्यों को […]
मुख्यमंत्री निर्धारित समय 3 बजे के बाबजूद ढाई घंटे विलंब से पहुंचे. पूर्व में हेलीकाप्टर से आने के कार्यक्रम में आये परिवर्तन के बाद सड़क मार्ग से ठाकुरगंज पहुंचे श्री कुमार का स्वागत प्रभारी मंत्री लक्ष्मेसश्वर राय, जदयू विधायक नौशाद आलम, विधायक मुजाहिद आलम ने किया.
और पोखर के सौन्दर्यीकरण का फीता काटकर लोकार्पण किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों के स्टॉल पहुंच जायजा लिया एवं दिशा निर्देश दिया. जीविका- सतत जीविकोपार्जन योजना समुह के सदस्यों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादन की प्रदर्शनी का अवलोकन किया इस दौरान बेसरबाटी भेलाटोपा के समूह द्वारा हस्त निर्मित वाइट टी के बारे में जानकारी ली.
पशु एंव मत्सय संसाधान विभाग द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग से जुड़ी योजनाओं की प्रगति से संबन्धित प्रदर्शनी लगायी गयी थी. इस कैंप में रियरिंग तालाब निर्माण, नया तालाब निर्माण,आद्र भूमि का विकास ,लाइव फिश कैरियर ,मछली सह मुर्गी पालन, तीन पहिंया एवं चार पहिंया वाहन वितरण, नलकूप एंव पम्प सेट आिद योजनाओं में दिये जाने वाली अनुदान कि जानकारी दी गयी.
स्वास्थ्य विभाग – क्षय रोगीयों के लिए पोषण सहायता योजना, आयुष्मान भारत पखवारा, पुरुष नसबंदी , काॅपर- टी आदी योजनाओं के बारे जानकारी से संबंधित प्रदर्शनी लगायी थी. यहां सिविल सर्जन मौजूद दिखे.
समेकित बाल विकास विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण के सूत्र सीएएस मोबाइल एप के द्वारा सही पोषण देश रोशन, सभी आंगनबाड़ी केन्द्र पर प्रदत्त सेवाएं व योजनाएं आदी की जानकारी दी गयी थी.
समाज कल्याण विभाग
सामाजिक सुरक्षा कोषागं अंतर्गत इंद्रा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना लक्ष्मी बाई पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, कबीर अंतयोष्ठि योजना आदी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे.
जिला निबंधन व परामर्श केन्द्र
किशनगंज द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी स्टाल पर आर्थिक हल युवाओं को बल अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम आदि योजनाओं संबंधित जानकारी दी गयी थी.
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन
नगर पंचायत के अधीन स्वयं समूह के के महिलाओं द्वारा स्वादिष्ट फास्ट फूड कि दुकान , कौशल प्रशिक्षण घर में बेकार पड़े सामानों से सजावट और अन्य उपयोगी सामानों की स्टाल लगायी गयी.
कृषि प्रधोगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा ) द्वारा लगाये गये स्टाल पर टिसु कल्चर केला, चाय, तेजपत्ता, पान, गोलमिर्च, ड्रिपसिचाई पद्धति, इलहाबादी सुरखा अमरूद, इलहाबादी सफेदा अमरुद, गोभी ,हल्दी, सुपाड़ी ,लहसुन, प्याज ,मुली, बंधा गोभी इत्यादि दर्शाये गये थे. इस दौरान अत्याधुनिक सिंचाई प्रणाली का प्रदर्शन हुआ.
कृषि विभाग के स्टॉल पर नहीं दिखा ड्रेगन फ्रूट
ठाकुरगंज. किशनगंज की पहचान बन रही ड्रेगन फ्रूट कृषि विभाग के काउंटर पर नजर नहीं आयी. इस मामले में जिला कृषि पदाधिकारी विरोधाभाषी बयां देते दिखे. कभी खा की विदेशी फल होने के कारण नहीं जगह दी गयी तो कभी कहा की वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के कारण ड्रेगन फ्रूट को जगह नहीं दी गयी.
बताते चले कृषि प्रधोगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा ) द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टाल पर टिसु कल्चर केला, चायपत्ती, तेजपत्ता, पान, गोलमीर्च के साथ अमरुद और अनारस की खेती को दर्शाया गया था लेकिन हाल के दिनों में किशनगंज में हो रही ड्रेगन फ्रूट की खेती को नजरअंदाज कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement