गलगलिया : भारत-नेपाल सीमा स्थित गलगालिया में एसएसबी की 41वीं बटालियन डागुजोत कंपनी के जवान व नेपाल भद्रपुर के झापा जिले की नेपाल प्रहरी एवं आर्म्ड फोर्स के जवानों ने संयुक्त पेट्रोलिंग की. इंडो-नेपाल सीमाओं के बीच की संयुक्त गश्ती दल ने पिलर संख्या 101 से लेकर 103 तक पैदल पेट्रोलिंग की एवं पेट्रोलिंग के दौरान नोमेंसलैंड पर मौजूद पिलरों का निरीक्षण भी किया.
Advertisement
नेपाल की आर्म्ड फोर्स और एसएसबी ने सीमा पर बढ़ायी गश्त
गलगलिया : भारत-नेपाल सीमा स्थित गलगालिया में एसएसबी की 41वीं बटालियन डागुजोत कंपनी के जवान व नेपाल भद्रपुर के झापा जिले की नेपाल प्रहरी एवं आर्म्ड फोर्स के जवानों ने संयुक्त पेट्रोलिंग की. इंडो-नेपाल सीमाओं के बीच की संयुक्त गश्ती दल ने पिलर संख्या 101 से लेकर 103 तक पैदल पेट्रोलिंग की एवं पेट्रोलिंग के […]
सरहद के पगडंडियों से आवागमन कर रहे लोगों के सामानों की जांच की. एसएसबी के डागुजोत के इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि सीमा पर तस्करी के मद्देनजर नेपाल प्रहरी आर्म्ड फोर्स के साथ पेट्रोलिंग की गयी है. पेट्रोलिंग का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के जवानों के बीच आपसी भाईचारा के साथ दोनों देशों के बीच हो रही अवैध गतिविधियां तस्करी व घुसपैठ को रोकने के लिए की गयी. सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं
उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त आसपास के के क्षेत्रों में भी एसएसबी और स्थानीय पुलिस की सहायता से पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी. पगडंडियों की भी निगेहबानी की जा रही है. सीमा पार से आने वालों की तलाशी ली जा रही है. उनसे पूछताछ हो रही है और संतुष्ट होने के बाद ही उन्हें आगे जाने की इजाजत दी जा रही है.
संदेह होने पर परिचय पत्र दिखाने को कहा जा रहा है. सीमा की कड़ी निगरानी हो रही है जिससे की कोई आपराधिक तत्व हमारी सीमा पर घुसपैठ न कर सके इस पेट्रोलिंग के दौरान संयुक्त टीम ने नेपाल प्रहरी की तरफ से इंस्पेक्टर हरिजन दास एसएसबी के डागुजोत के इंस्पेक्टर रवि कुमार एसएसबी के जवान और नेपाल प्रहरी के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement