कुर्लीकोट : कटिहार-सिलीगुड़ी रेलखंड पर ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में लंबी दूरी के ट्रेनों के परिचालन एवं लंबी दूरी के ट्रेनों के ठहराव को लेकर लगातार ठाकुरगंज के स्थनीय लोगो के द्वारा कई बैनर तले आंदोलन किए गए हैं. लेकिन, अबतक किसी प्रकार की कोई खास उपलब्धि हासिल नही कर पाई है. रेलवे के अधिकारियों द्वारा दिए गए अस्वाशन भी मात्र छलावा के रूप में साबित हुई. किसी खास संगठन के लोगों के द्वारा मात्र सिलीगुड़ी-बालुरघाट एक्सप्रेस के रद्द होने पर जिस तरह से रेल की मांग के लिए हाय तौबा मचाई गई थी.
Advertisement
लंबी दूरी की ट्रेनों का ठाकुरगंज होकर नहीं हो रहा परिचालन, यात्री परेशान
कुर्लीकोट : कटिहार-सिलीगुड़ी रेलखंड पर ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में लंबी दूरी के ट्रेनों के परिचालन एवं लंबी दूरी के ट्रेनों के ठहराव को लेकर लगातार ठाकुरगंज के स्थनीय लोगो के द्वारा कई बैनर तले आंदोलन किए गए हैं. लेकिन, अबतक किसी प्रकार की कोई खास उपलब्धि हासिल नही कर पाई है. रेलवे के अधिकारियों द्वारा […]
जिसका परिणाम है कि न तो कोई जानकारी साझा की जाती है और न ही कोई सूचनाएं आमलोगों तक पहुँच पाती है. वहीं, ठाकुरगंज स्टेशन से रोजाना पांच ट्रेनों में कटिहार-सिलिगुड़ी, बालुरघाट-सिलीगुड़ी, राधिकापुर डीएमयू, मालदा डीएमयू, कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है. जबकि, साप्ताहिक ट्रेन में पहाड़िया एक्सप्रेस का ठहराव ठाकुरगंज स्टेशन पर है.
जबकि, एनजेपी-चेन्नई एक्सप्रेस के अलावे दर्जनों ट्रेनों को डाइवर्ट करके ठाकुरगंज-बागडोगरा के रास्ते चलाई जाती है. ठाकुरगंज में मुख्य रूप से रेल को लेकर किए गए आंदोलन में रेल संघर्ष समिति के लोजपा नेता किशनबाबू पासवान और ठाकुरगंज रेल संघर्ष समिति सक्रिय रहें है.
किशनगंज के कोंग्रेसी तत्कालीन सांसद रहे मौलाना असरारुल हक ने कई बार ट्रेनों के परिचालन शुरू करने को लेकर प्रयास किए थे. वर्तमान सांसद किशनगंज डॉ. मो. जावेद ने भी लिखित मांग कर चुके है. लेकिन, इलाके के यात्रियों के बीच कोई इसका प्रतिफल सामने निकलकर नही आया. बार-बार मांग पत्र रेलवे के अधिकारियों औऱ मंत्रालय की उदासीनता की भेंट चढ़ गयी है.
कई स्टेशन दंश झेल रहे हैं
ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन और ठाकुरगंज के यात्रियों के अलावे पोठिया, तैयबपुर, पिपरीथान, गलगलिया, अधिकारी के यात्री भी मुख्य रूप से प्रभावित हैं. जिसे ट्रेन पकड़ने से पहले बस, मोटरसाइकिल या निजी वाहनों का सहारा लेकर तकरीबन 10 से 15 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. राँची एक्सप्रेस पकड़ने के लिए यात्री नक्सलबाड़ी तकरीबन 20 किमी तक से ठाकुरगंज आते थे. लेकिन, आज वो भी ट्रेन रद्द कर दी गई है.
खूब हुई थी सोशल मीडियाबाजी
ट्रेनों की मांगो को लेकर ठाकुरगंज के खासकर युवा यात्रियों के द्वारा जमकर सोसल मीडिया साइट के फेसबुक अकाउंट, वाट्सप अकाउंट, ट्विटर अकाउंट, सहित कई अन्य समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवम पोर्टल न्यूज पर जमकर मिडियाबाजी भी की गई. लेकिन, मात्र आश्वाशन और इंतजार करने के अलावे कुछ हाथ नहीं लग पाई है. यही, कारण हैं कि अब सोसल मीडिया पर एक्टिविटी नग्न हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement