22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज में 21 दिसंबर को सजेगा खाटू वाले श्रीश्यामजी का दरबार

कुर्लीकोट : ठाकुरगंज नगर पंचायत के नारायणी राणीसती मंदिर में पिछले सात वर्षो से लगातार होता आ रहा श्रीश्याम महोत्सव इस वर्ष अपने आठवें महोत्सव वर्ष में प्रवेश करेगा. ‘जय श्री श्याम’ के जयकारों के बीच खाटू वाले श्याम का महोत्सव रविवार 21 दिसंबर को कृष्ण पक्ष एकादशी के दिन शाम छह बजे से प्रभु […]

कुर्लीकोट : ठाकुरगंज नगर पंचायत के नारायणी राणीसती मंदिर में पिछले सात वर्षो से लगातार होता आ रहा श्रीश्याम महोत्सव इस वर्ष अपने आठवें महोत्सव वर्ष में प्रवेश करेगा. ‘जय श्री श्याम’ के जयकारों के बीच खाटू वाले श्याम का महोत्सव रविवार 21 दिसंबर को कृष्ण पक्ष एकादशी के दिन शाम छह बजे से प्रभु इच्छा तक ठाकुरगंज के प्रसिद्ध नारायणी मंदिर में संपन्न होगा. ‌

इस महोत्सव के आयोजन को लेकर श्याम भक्त मंडल ठाकुरगंज द्वारा तैयारियां शुरू हो चुकी है. पंडाल से लेकर फूल, माला, दरबार से लेकर प्रवेश द्वार, इलेक्ट्रॉनिक बल्बों व बिजली की सजावट से लेकर तोरणद्वार तक की साज-सज्जा की तैयारियां शुरू हो चुकी है.
आगन्तुक श्याम भक्तों के लिए रहती हैं विशेष व्यवस्था. नगर के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने की व्यवस्था भी की जा रही है. कीर्तन के दिन सभी श्रद्धालुओं के लिए छप्पन भोग का प्रसाद और श्याम भंडारा भी आयोजित किया जाएगा. श्रद्धालु कीर्तन के साथ-साथ श्री श्याम अखंड ज्योति का भी दर्शन कर सकेंगे. श्रद्धालुओं के द्वारा सवामणी के प्रसाद लगाने की भी व्यवस्था की जा रही है.
‌‌अलग पहचान है ठाकुरगंज के दरबार की . ‌जिले में वर्ष पर्यंत अनेको धार्मिक आयोजन होते रहते है लेकिन, ‌ठाकुरगंज में होने वाला यह वार्षिक आयोजन पुरे क्षेत्र के धार्मिक आयोजनों में अपनी अलग पहचान बना चुका हैं.
श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा सात वर्ष पूर्व ठाकुरगंज में इसकी शुरुआत की गई थी. पिछले सात वर्षों से देश भर के लोकप्रिय भजन गायक भजन संध्या में हिस्सा लेते हैं. और श्याम भजन से भक्तों को खूब झुमाते हैं.
श्याम भजनों के बड़े नाम जिनमे जयशंकर चौधरी और कन्हैया मित्तल शामिल है. पूर्व के आयोजनों में अपनी भूमिका के रूप में प्रस्तुति दे चुके है. पिछले वर्ष उमा लाहिड़ी एंड गायकों की टीम ने रोंगटे खड़े कर देने वाली शानदार भजन प्रस्तुत करके भक्तों को खूब झुमाई थी.
मुंबई से आयेंगे भजन गायक . आयोजन समिति के कौशल अग्रवाल और ललित अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष आठवें महोत्सव में मुम्बई से देश के प्रसिद्ध भजन गायक लखविंदर सिंह लक्खा भजन गायन करेंगे. उनके साथ सहयोगी के रूप में मुम्बई के ही राजू खंडेलवाल भी भजनों की प्रस्तुति देंगे.
आयोजन समिति से जुड़े ललित अग्रवाल कहते है कि यहां सजने वाले बाबा के दरबार कि भव्यता इतनी होती है कि वह किसी राजदरबार से कम नहीं लगता. बाबा श्याम का दरबार दिव्यता और भव्यता का अद्भुत समागम होता है. कौशल अग्रवाल कहते हैं कि जिस राजसी ठाठ-बाट से बाबा श्याम स्वयं रहते है. उसी ठाठ के साथ वो अपने भक्तों को भी रखते हैं
महाभारत के महानायक बर्बरीक हैं श्याम . श्यामभक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्री खाटू श्याम जी कलियुग में कृष्ण के अवतार हैं. जिन्होंने श्री कृष्ण से वरदान प्राप्त किया था कि वे कलियुग में उनके नाम श्याम से पूजे जाएंगे. महाभारत की कथा के अनुसार बर्बरीक द्वारा अपने शीश के बलिदान देने से श्री कृष्ण काफ़ी प्रसन्न हुए और उन्होंने वरदान दिया कि जैसे-जैसे कलियुग का अवतरण होगा.
तुम श्याम के नाम से पूजे जाओगे. राजस्थान के खाटू नगर में इनका मुख्य मंदिर है. राजस्थानी समुदाय में श्याम बाबा की बड़ी मान्यता है.ठाकुरगंज में श्याम महोत्सव की तैयारियों में जूटे आयोजन समिति के दर्ज़नो लोग महीनों पूर्व से तैयारी लगे हुए हैं. इसमें अमित केजरीवाल, अभिषेक अग्रवाल, ललित अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, आनंद अग्रवाल सहित दर्ज़नो श्याम भक्त शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें